Ad

शासन ने नाकामियों को छुपाने के लिए प्रशासन को दण्डित किया:वाराणसी भगदड़

[लखनऊ,यूपी ] उत्तर प्रदेश के शासन ने एक बार फिर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए प्रशासन को दण्डित किया
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी सरकार ने वाराणसी में मची भगदड़ के लिए वाराणसी के एडीएम एवं सिटी मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया है|आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है इनमे निर्दोष लोग असमय ही काल का ग्रास बन जाते हैं लेकिन समस्यायों का स्थाई निवारण
करने के बजाये टेम्पररी उपाय करके समस्या को आगे फिर होने देने के लिए टाल दिया जाता है |
पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर परिवार मुँह बंद कर दिया जाता है|मीडिया और विपक्ष को चुप कराने के लिए ब्यान बाजी या फिर जांच आयोग बैठा दिया जाता हैऔर अक्सर अपनी छवि बचाने के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला या फिर निलम्बन आदेश जारी कर दिए जाते है| वाराणसी में मची भगदड़ में मारे गए २५ लोगों के परिजनों के लिए प्रदेश और केंद्र से सहायता राशि घोषित की जा चुकी है आज वाराणसी के अपर जिला मजिस्ट्रेट [नगर]विंध्यवासिनी राज +सिटी मजिस्ट्रेट बी बी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दे दियेगए हैं