Ad

देवयानी की ,अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी के आरोप में , गिरफ्तारी के वारंट को जज शिरा ने निरस्त किया

भारतीय राजनयिक देवयानी खोबराखडे के विरुद्ध वीजा धोखाधड़ी के आरोप में अमेरिका में जारी गिरफ्तारी के वारंट को रद्द किये जाने के आदेश जारी हो गए हैं | साउथ अमेरिका डिस्ट्रिक्ट जज शिरा ऐ शेंडलीन [ShiraASheindlin] ने ये आदेश जारी किये हैं लेकिन अमेरिकन सरकार के लिए अभी भी उच्च अदालत में जाने की सम्भावनाएं बनी हुई हैं|
जज शिरा ने अपने १४ पन्नो के आदेश में साफ़ तौर पर लिखा कि राजनयिक को अभियोग से पूर्व राजनयिक छूट प्राप्त थी
न्यायिक आदेशानुसार भारतीय राजनयिक देवयानी ने 26 अक्तूबर, 2012 से 8 जनवरी, 2014 के बीच अमेरिका में वाणिज्य दूतावास के अधिकारी के तौर पर काम किया था। इस पद की वजह से उन्हें महावाणिज्यिक संबंधों के विएना सम्मेलन के तहत ‘महावाणिज्यिक छूट मिली हुई थी।
अमेरिकी सरकार ने अभियोग खारिज नहीं किये जाने के लिए यह कहते हुए दलीलें प्रस्तुत की, कि गिरफ्तारी के समय देवयानी को राजनयिक छूट हासिल नहीं थी और वर्तमान में भी उन्हें छूट हासिल नहीं है।
गौरतलब है कि देवयानी को अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड के वीजा में धोखाधड़ी करने के आरोप में पिछले साल 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। पेशेवर अपराधी की भांति कपड़े उतारकर तलाशी भी ली गईजिसे लेकर भारतीय मीडिया ने मामले को जोर शोर से उठाया|इसके अलावा विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी लोक सभा में यह दावा किया था कि देवयानी को निर्दोष साबित करा कर ससम्मान भारत लायेंगे उसके पश्चात भारत में अमेरिकन एम्बेसी को दी जा रही छूटों पर पाबंदी लगाईं जाने लगी| विशेष श्रेणी के अमेरिकी राजनयिकों को मिलने वाले विशेषाधिकार कम करने समेत कई कदम उठाए। गए इससे भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक विवाद बढ़ गया | आज देवयानी के पिता उत्तम खोबडागड़े ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बताया कि षड्यंत्र के तहत उनकी बेटी को प्रताड़ित किया गया |शिकायतकर्ता संगीता रिचर्ड पेशेवर झूट बोल कर अपने काम निकालने में माहिर है यहाँ तक कि बीते दिन उनके भारत से भगोड़े पति ने अमेरिका में ही अपनी पत्नी[शिकायतकर्ता]के विरुद्ध इस बाबत रिपोर्ट भी लिखवाई है श्री उत्तम ने ससम्मान देवयानी को पुनः अमेरिका में पोस्टिंग की मांग की है |देवयानी के बेटी और पति अमेरिका मेही हैं|