Ad

नितीश के दावों के उलट बिहार जंगल राज की तरफ अग्रसर

[नवादा,सासाराम,बिहार] नितीश के तमाम दावों के बावजूद बिहार में बढ़ रहे अत्याचार +अपराध+हिंसा के फलस्वरूप राज्य जंगल राज की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहा है
नवादा जिले के अकबरपुर थाना अन्तर्गत कछिया गांव में की गई आगजनी में महादलित के 125 घर जलकर नष्ट हो गए जबकि अदालत परिसर से एक विचाराधीन कैदी फरार होने में सफल हो गया इसके अलावा विनाशकारी 50 डेटोनेटर के साथ दो अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं |
[१]बीती रात कथित आगजनी में महादलित परिवारों के 125 घर जलकर नष्ट हो गए।
अकरबरपुर थाना छेत्र जे कछिया गांव के महादलितों ने दबंगों पर अपने घर जलाने का आरोप लगाया है
[२]50 डेटोनेटर के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
सासाराम बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज दो अपराधियों को 50 डेटोनेटर के साथ धर दबोचा।
एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे एसपी जैन कालेज के समीप से आज गिरफ्तार इन अपराधियों की पहचान करगहर थानांतर्गत मोहनिया गांव निवासी विकास सिंह तथा शिवसागर थानांतर्गत शैला गांव निवासी सोम नारायण राय के रुप में की गयी है।
इनकी नक्सलियों के साथ साठगांठ की भी संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं|
[३]अदालत परिसर से विचाराधीन कैदी फरार
बिहार के नवादा जिला में ही स्थित एक अदालत के परिसर से आज एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया।
फरार हुए विचाराधीन कैदी का नाम मो. मुश्ताक जिला नालंदा के मुख्यालय शहर बिहारशरीफ के भरावपर मोहल्ले का निवासी हैं।
मुश्ताक लूट और डकैती के मामले में आरोपी है और वर्ष 2009 से नवादा मंडल कारागार बंद था |
[४]मंत्री द्वारा एक सजायाफ्ता कैदी की जेल में ही आवभगत करते मंत्री के फोटो वाइरल हो चुके हैं |