Ad

साइबर क्राइम कि रोक थाम के लिए चार लाख नौकरियों के अवसर है

इनफार्मेशन सिक्यूरिटी एंड एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में जागरूकता के लिए एन ऐ एस इंटर कालेज में सेमिनार क आयोजन किया गया |
डकारा इंफो सोलुशंस [ Ducara Info Solutions ] मेरठ के द्वारा, एन ऐ एस इंटर कालेज में इनफार्मेशन सिक्यूरिटी एंड एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में जागरूकता के लिए सेमिनार आयोजित किया गया । इसमें कक्षा 10 के बाद से इस क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने की जानकारी दीगई ।जिला विज्ञानं संस्था के दीपक शर्मा ने बताया कि Ducara Info Solutions, U.P. का प्रथम सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान है जो EC-COUNCIL,U.S से इस क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय सर्टिफि केट कोर्स करा रहा है जिसमे कंपनी के C.E.O मनीष शर्मा द्वारा साइबर क्राइम, सिस्टम हैकिंग, वायरस, सोशल नेटवर्किंग की जानकारी दी गयी| और बताया कि इस क्षेत्र में आने वाले समय में चार लाख नौकिरयों के अवसर है Ducara टीम के सदस्य ज्योत्स्ना सिंह , अपर्णा अग्रवाल , विकास रमोला , प्रशांत शर्मा ने भी छात्रो को वायरस से बचने के तरीके और कंप्यूटर सिक्यूरिटी के बारे में जानकारी दी जिसमे सभी छात्रो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया