Ad

सेना की ११४५५ .५३७७३ एकड़ भूमि पर अवैध[Encroachment ]कब्ज़ा:यूंपी का आंकड़ा३१४२ .४२४

भारतीय सेना की ११४५५ .५३७७३ एकड़ भूमि पर अवैध [Encroachment ]कब्ज़ा है और इसमें से उत्तर प्रदेश की ३१४२ .४२४ एकड़ भूमि पर अवैध कब्ज़ा है
जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 77.14 एकड़ है|
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कैंट बोर्ड से बाहर की रक्षा भूमि के लिए इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ETS) द्वारा पैमाइश करवाई गई है जबकि कैंट बोर्ड के छेत्र के लिए यही कार्य दिल्ली और इलाहाबाद [WAPCOS, IIT Roorkee, Delhi Technological University, NIT Allahabad ]के विशेषज्ञों से कराया गया है | डिफेन्स मिनिस्टर अरुण जेटली ने लोक सभा में श्रीमती पूनम महाजन के प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी|