Ad

दिल्ली के आदर्श नगर में लगी भीषण आग से राजनीतिज्ञों का ‘अनादर्श’ चेहरा उजागर

Chandni Chowk Hazard[नयी दिल्ली]दिल्ली के आदर्श नगर में लगी भीषण आग से राजनीतिज्ञों का ‘अनादर्श’ चेहरा उजागर
दिल्ली की एक व्यवसायिक ईमारत में लगी आग से,250 बाइक जलकर राख हो गई जिसके फलस्वरूप आदर्श दिल्ली में स्थापित अनादर्श राजनीतिज्ञों का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है| देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटना कोई नई नहीं है|आग लगने पर दमकल वाहनों को भेजने की परिपाटी है| जिसका बाकायदा ,देर सवेर ,पालन हो रहा है |आग लगने के पश्चात् इससे बचाव के लिए उपाय किये जाने की जरुरत के ढोल पीटने की भी अपनी परिपाटी है|शायद इसी कारण आग लगने की घटनाएं आये दिन घटती रहती है |इसी कढ़ी में उत्तरपश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में २३ अगस्त को एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई जिसमें करोड़ों रुपयों की करीब 250 माटरसाइकिल जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद बेशकीमती इमारत भी ध्वस्त हो गई |किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं।
‘‘दोपहर को करीब चार बजकर 10 मिनट पर इमारत की सबसे उपरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी लेकिन इस आग ने लगभग तीन घंटे में पूरी इमारत को लील लिया | घटनास्थल पर 14 दमकल वाहन भेजे जाने की सूचना है |
नष्ट हुई इमारत में दो मोटरसाइकिल शोरूम भी शामिल थे जहां 250 बाइक रखे गये थे।
यह कहना अनुचित नहीं माना जाना चाहिए के आग से बचाव के लिए उपयोगी उपाय करने के बजाये केवल आश्वासन और दोषरोपण ही होते आये हैं |एम सी डी से दिल्ली सरकार और दिल्ली सरकार से केंद्र पर छींटाकशी आम बात हो चली है | चांदनी चौक का उदहारण दिया जा सकता है | दिल्ली में आप पार्टी के कर्णाधारों द्वारा कहा गया था के अरबों रुपयों का कारोबार करने में व्यस्त चांदनी चौक की दशा को प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाएगा लेकिन आज भी चांदनी चौक में सुरंगनुमा बाजारों की भरमार हैं यहां ६x१२ फ़ीट की अनगिनत दुकानों में २ टन का ऐसी
छत के २ पंखे और अनगिनत बल्ब चमकते रहते हैं |दिल्ली में आये दिन आतंकवादी गतिविधियों के लिए चेतावनी जारी होती रहती है लेकिन ऐसे बाजारों में षड़यन्त्र के बजाय दुर्घटना की आशंका ज्यादा है|