Ad

२० देशों से हो रही है स्वर्ण तस्करी, केंद्र सरकार को भी पता चल ही गया

[नयी दिल्ली] केंद्र सरकार को पता चल ही गया के २० देशों से हो रही है स्वर्ण तस्करी
भारत में अनेकों देशों से गोल्ड स्मगलिंग के मामले आ रहे हैं |इसके लिए कुछ एयरलाइन्स की फ्लाइट्स का भी प्रयोग किया जा रहा है|आईजीआई +मुंबई+हैदराबाद+कोलकत्ता आदि एयरपोर्ट्स से भी ऐसे समाचार आते रहते हैं
केंद्र सरकार ने आज इसके प्रति जानकारी की स्वीकारोक्ति की है
सरकार ने आज स्वीकार किया कि कई देशों से भारत में सोने की तस्करी का पता चला है और स्वर्ण तस्करी के प्रयासों पर नियमित रूप से नजर रखने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों को सजग बनाया गया है।
लोकसभा में दलपत सिंह परस्ते और जी हरि के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान+बहरीन+बांग्लादेश+केन्या+फ्रांस+हांगकांग+कुवैत+मलेशिया+मालदीव+ म्यामांर+नेपाल+ओमान+कतर+सउदी अरब+सिंगापुर+दक्षिण अफ्रीका+श्रीलंका+थाईलैंड+यूएई + ब्रिटेन जैसे देशों से भारत में स्वर्ण तस्करी का पता चला है।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए एवं जब्त किये गए सोने को नीलामी एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया के माध्यम से बेचा जाता है।
जेटली ने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमाशुल्क बोर्ड ने स्वर्ण तस्करी के प्रयासों पर नियमित रूप से नजर रखने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों को संवेदनशील बनाया है। इस बारे में राजस्व आसूचना निदेशालय समय समय पर चेतावनी जारी करता है