Ad

सैंकड़ों पंजाबी यूंएस की जेलों में हैं बंद :रिहाई की मांग

[जालंधर,पंजाब ] सैंकड़ों पंजाबी यूंएस की जेलों में हैं बंद रिहाई की मांग |गैर कानूनी तरीके से यूं एस में प्रवेश करने या कानूनों का उल्लंघन के जुर्म में ९२० भारतीय जेलों में बंद हैं इनमे से अधिकतर पंजाब से हैं|यह आंकड़े ३० नवम्बर तक के बताये गए हैं | नापा के डायरेक्टर सतनाम सिंह चहल ने यूं एस इमीग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट के प्रवकता वर्जिनिया किस[Virginia Kice] के हवाले से यह जानकारी दी है | इन बंदियों को राजनितिक शरण मांगने वाला बताया जा रहा है | गौरतलब है के पंजाब से युवाओं को यूं एस में स्मगल करने का व्यवसाय है |जिसके फलस्वरूप ग्यारह युवा अभी भी लापता है |इस घ्रणित कार्य की रोकथाम के लिए पंजाब प्रिवेंशन ऑफ़ ह्यूमन स्मगलिंग बिल २०१० -२०१२ का कढ़ाई से पालन कराये जाने की जरुरत है |ट्रेवल एजेंटों द्वारा मानव तस्करी से विदेशों में देश की छवि भी ख़राब हो रही है|