Ad

कॉमेडियन कपिल ने पीएम् के”अच्छे दिनों”पर कटाक्ष करके अपने मेंटर”सिद्धू”संग जाने का संकेत दिया

[मुंबई] कॉमेडियन कपिल ने पीएम् के”अच्छे दिनों”पर कटाक्ष करके अपने मेंटर”सिद्धू”संग जाने का संकेत दिया
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बी एम् सी को मोहरा बनाते हुए पीएम् के अच्छे दिनों पर कटाक्ष किया इस पर हंसने के बजाय महाराष्ट्र सरकार ने तत्काल कार्यवाही शुरू करा दी अब असलियत सामने आने पर कपिल शर्मा की कुल्हाड़ी खुद उनके अपने पावों पर लगनी तय मानी जा रही है|बी एम् सी द्वारा रिश्वत खोर अधिकारी को खोजने के साथ ही खुल कर कपिल शर्मा के कार्यालय में अवैध निर्माण की बात भी की जाने लगी है | दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनाव अभियान में ‘‘अच्छे दिन आने वाले हैं’’ का नारा दिया था।और कपिल शर्मा को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया था लेकिन हाल ही में कपिल शर्म के शो के मुख्य किरदार नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा भाजपा और राज्य सभा की सदस्यता छोड़ने के पश्चात् कपिल शर्मा के भी सुर बदलने लग गए|
प्रि रिकार्डेड शो के दौरान सिद्धू के “आप” और भाजपा से रिश्तों पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए गए |अब बी एम् सी के नोटिस को लेकर प्रधान मंत्री पर निशाँ साध कर कपिल ने यह संकेत दे दिया है के पंजाब में होने जा रहे चुनावों में सिद्धू के साथ ही वोह भी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं |
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज अपने ट्विटर पेज पर आरेाप लगाया कि उनके कार्यालय के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम {बीएमसी] ने उनसे पांच लाख रपये की रिश्वत की मांग की है और अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये सवाल किया कि क्या ये हैं आपके ‘‘अच्छे दिन’’।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फौरन शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुये उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कपिल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुये और अपना दुख व्यक्त करते हुये आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रूपये के आयकर का भुगतान कर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना कार्यालय बनाने के लिए बीएमसी को पांच लाख रपये रिश्वत देना पड़ता है।’’ उन्होंने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये लिखा, ‘‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’’उधर सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा ने अपने अँधेरी स्थिर कार्यालय में अवैध निर्माण करा लिया है जिसे लेकर उन्हें नोटिस जारी हुए हैं