Ad

यरवदा जेल के कैदी न १६६५६ संजयदत्त अच्छे चाल चलन के फलस्वरूप आज सुबह रिहा हो गए

[पुणे,मुंबई]यरवदा जेल के कैदी न १६६५६ संजयदत्त अच्छे चाल चलन के फलस्वरूप आज सुबह रिहा हो गए
फ़िल्मी मुन्ना भाई और यरवदा जेल के कैदी न १६६५६ अपने अच्छे चाल चलन के फलस्वरूप आज सुबह रिहा हो गए
वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी के तौर पर अपने विवादास्पद अतीत को पीछे छोड़ते हुए आज यरवदा जेल से बाहर आए गए।
बॉलीवुड स्टार और सांसद सुनील दत्त के पुत्र संजय दत्त नीली कमीज और जीन्स पहनकर मुस्कुराते हुए जेल से बाहर आये एक कार में बैठे, जिसे चलाकर वह सीधे लोहेगांव हवाईअड्डे चले गए जहां उन्हें मुंबई जाने के लिए चार्टेड विमान की व्यवस्था थी
बड़े पर्दे के 56 वर्षीय ‘खलनायक’ ने जेल के शीर्ष पर फहर रहे तिरंगे को सलाम किया। अपने साथ वह अपने सामान का बैग और अपनी फाइल लेकर निकले थे।संजय दत्त ने आर्म्स एक्ट में टाडा कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया था |
संजय की पत्नी मान्यता और जाने माने फिल्मकार राजकुमार हिरानी शहर के हवाईअड्डे तक उनके साथ गए
फाइल फोटो