Ad

एक माह में दूसरी बार एयर इंडिया के ड्रीम लाइनर में खराबी से यात्रियों को परेशानी हुई

एयर इंडिया का ड्रीम प्लेन ड्रीम लाइनरबोइंग ७८७ में एक बार फिर तकनीमी खामी की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा| यह खराबी अबकी बार आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ है| ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान वापस हवाईअड्डे पर उतर गया। विमान ने दिल्ली जाने के लिए उड़ान भरी थी और इसमें करीब 200 यात्री सवार थे।भाषा ने एयर इंडिया के प्रबंधक मधु सी मथेन के हवाले से यह बताया है कि उड़ान भरने के बाद तकनीकी दिक्कतें [snag]आने की वजह से रविवार रात मेलबर्न से दिल्ली जा रहे ड्रीमलाइनर विमान को वापस मेलबर्न हवाईअड्डे पर उतारा गया। इसके बाद तकनीकी खामियों को ठीक किया गया।लेकिन लगभग २०० यात्रियों को होटल में ठहराने का खर्च वाहन करना पड़ा है|
गौरतलब है कि अभी इसी महीने की शुरुआत में भी इसी कंपनी का दूसार ड्रीम लाइनर ख़राब हो चूका है|इसका बेली पैनल बंगलोर में लैंडिंग करते समय निकल गया था| ड्रीम लाइनर को एविएशन मिनिस्ट्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है जिसे हासिल करने के लिए इसमें विश्वस्तर पर लगातर आ रही खराबी के बावजूद इसकी खरीद के लिए करोड़ों $ का कर्जा उठाया जा रहा है जाहिर है इस डील पर भी प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक ही है