Ad

मेरठ में पंचायत चुनावों में आज भारी विघ्न पढ़ा

[मेरठ]पंचायत के लिए राली चौहान में हो रहे चुनावों में आज भारी विघ्न पढ़ गया मतदान अधिकारी की एक गलती से ना केवल असंतोष व्याप्त है वरन व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह भी लग रहे हैं मतदाता फिलहाल |चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं |जिला पंचायत और बीडीसी के लिए आज प्रात से चुनाव कराये जा रहे हैं|स्थानीय मतदाता उत्साह से मतदान करने कतारों में भी लगे लेकिन चुनावों के मात्र दो घंटे पश्चात जब एक प्रत्याशी[रजनी]वोट डालने आई तो उन्हें बैलेट में अपना नाम ही दिखाई नहीं दिया|पूछ ताछ करने पर मालूम हुआ के ३२ वार्ड के बैलेट वार्ड ३३ में दे दिए गए| ऐसा ही उलट फेर दूसरे वार्डों में भी उजागर हुआ| इससे उत्तेजित प्रत्याशी और स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा तक कर डाली |यहां २४०० और ८०० वोट्स बताई गए हैं |समाचार लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मनाने की अपील की जा रही थी