Ad

राहुल गाँधी के खिलाफ ‘खून की दलाली’ सम्बन्धी टिप्पणी के विरोध में परिवाद दायर

[चंदौली,यूपी ]राहुल गाँधी के खिलाफ ‘खून की दलाली’ सम्बन्धी टिप्पणी के विरोध में परिवाद दायर|
राहुल ने हाल में सम्पन्न अपनी किसान यात्रा के दौरान यह टिप्पणी की थी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ‘जवानों के खून की दलाली’ सम्बन्धी टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की एक अदालत में उनके खिलाफ आज परिवाद दायर किया गया।
स्थानीय वकील सदानन्द सिंह ने चंदौली के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में यह परिवाद दायर किया। इस पर सुनवाई 25 अक्तूबर को होगी।
परिवाद में आरोप लगाया गया है कि राहुल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘जवानों के खून की दलाली’ की टिप्पणी से उन्हें एक हिन्दुस्तानी होने के नाते गहरी ठेस पहुंची है।
परिवादकर्ता का कहना है कि सेना के जवान जहां सीमा पर कुरबानी दे रहे हैं, वहीं राजनेता ऐसे बयान देकर सस्ती सियासत कर रहे हैं।
राहुल की यह टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है, जिससे उनके साथ-साथ बड़ी संख्या में हिन्दुस्तानियों की भावनाएं आहत हुई हैं।
सिंह का यह भी कहना है कि मोदी उनके गुर और प्रेरणास्रोत हैं और राहुल की टिप्पणी से उन्हें काफी तकलीफ हुई है।