Ad

“सच”ने अवैध मीट कारोबारी कांग्रेसी नेता को सरंक्षण देने के आरोप पोलिस पर लगाये

[मेरठ,यूपी]”सच”ने अवैध मीट कारोबारी स्थानीय कांग्रेस नेता को सरंक्षण देने के आरोप पोलिस पर लगाये
सामाजिक संस्था सच के अध्यक्ष और समाजसेवी संदीप पहल ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को अवैध मीट कारोबार से जोड़ते हुए पोलिस से मिलीभगत के आरोप लगाये
पहल के साथ दर्जनों हिंदू संगठनों के सदस्यों ने भी अवैधानिक ढंग से चलते कांग्रेस नेता पुत्र द्वारा संचालित एमआईक्यू प्रा0लि0को पुलिस संरक्षण का आरोप लगाया है |इस मामले में थाना खरखौदा पुलिस जानबूझ कर कार्यवाही करने से कतरा रही है।
प्रेस वार्ता में पहल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेता पुत्र शहजाद व शादाब द्वारा आज तक अवैध मीट के कागज उपलब्ध नही कराये गये है |मुकदमा होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा उन्हे गिरफ्तार नही किया जा रहा है। पहल के अनुसार इस बात की पुष्टी हो चुकी है पकडा गया मीट गाय का था |इसके बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की बडी कार्यवाही नही हुई है।