Ad

Tag: SandeepPahal

मेरठ मंडल के गन्ना किसानों से प्रतिदिन रु ढाई करोड़ लूटे जा रहे :संदीप पहल

[मेरठ,यूपी]मेरठ मंडल के गन्ना किसानों से प्रतिदिन रु ढाई करोड़ लूटे जा रहे :संदीप पहल मंडल में चीनी मिल्स द्वारा गन्ना किसानों से प्रतिदिन रु ढाई करोड़ लूटे जा रहे हैं
यह आरोप आज आर टी आई एक्टिविस्ट संदीप पहल ने लगाया है |
पहल ने बताया के मंडल में लगभग १४०० [शुगर मिल गेट सहित] तौल केंद्र हैं | ९५ लाख क्विंटल गन्ना प्रतिदिन पेला जाता है
संदीप के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर अमूमन ७.५% घटतौली की जाती है जिसके फलस्वरूप प्रतिदिन पौने सात लाख क्विंटल गन्ना
घटतौली में लूट लियाजाता है|इस आंकड़े के अनुसार १५० दिन की पिराई में ३५० करोड़ रु की लूट की जाती है

“सच”ने अवैध मीट कारोबारी कांग्रेसी नेता को सरंक्षण देने के आरोप पोलिस पर लगाये

[मेरठ,यूपी]”सच”ने अवैध मीट कारोबारी स्थानीय कांग्रेस नेता को सरंक्षण देने के आरोप पोलिस पर लगाये
सामाजिक संस्था सच के अध्यक्ष और समाजसेवी संदीप पहल ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को अवैध मीट कारोबार से जोड़ते हुए पोलिस से मिलीभगत के आरोप लगाये
पहल के साथ दर्जनों हिंदू संगठनों के सदस्यों ने भी अवैधानिक ढंग से चलते कांग्रेस नेता पुत्र द्वारा संचालित एमआईक्यू प्रा0लि0को पुलिस संरक्षण का आरोप लगाया है |इस मामले में थाना खरखौदा पुलिस जानबूझ कर कार्यवाही करने से कतरा रही है।
प्रेस वार्ता में पहल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेता पुत्र शहजाद व शादाब द्वारा आज तक अवैध मीट के कागज उपलब्ध नही कराये गये है |मुकदमा होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा उन्हे गिरफ्तार नही किया जा रहा है। पहल के अनुसार इस बात की पुष्टी हो चुकी है पकडा गया मीट गाय का था |इसके बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की बडी कार्यवाही नही हुई है।

“सच”के’पहल’ने सुभारती में राष्ट्रविरोधी तत्वों को अनदेखा करने के आरोप पुलिस पर लगाये

[मेरठ,यूपी] सोशियलि एक्टिव+एडवोकेट संदीप पहल ने सुभारती विवि में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अनदेखा करने के आरोप स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लगाये|
दिल्ली के [JNU]प्रकरण की तरह ही मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि के कुछ छात्रों द्वारा राष्ट्र विरोधी नारेबाजी का मामला गरमा रहा है|
विवि प्रशासन व पुलिस-प्रशासन ने मामले में लीपा-पोती की जा रही है
संदीप के अनुसार परिसर में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों को बिना किसी ठोस कार्यवाही के छोड दिया गया है ।
सामाजिक संगठन [सच] के अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप पहल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले को फिर उठाते हुए कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने दबाव में राष्ट्रद्रोही नारेबाजी करने वाले छात्रों पर पहले राष्ट्रद्रोह की धाराए लगाई थी किंतु बाद में वह धाराए हटा दी गई तथा सभी आरोपी छात्रों को खुद पुलिस बिना कार्यवाही के छोडकर आई।
पहल ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई तो उन्हे न्यायलय का दरवाजा फिर से खटकाना पडेगा।