Ad

Tag: SwamiVivekanandSubhartiUniversity

परियोडेंटोलॉजिस्ट डॉ. अनामिका शर्मा को मिली विद्या वाचस्पति की उपाधि

[मेरठ,यूपी] डॉ. अनामिका शर्मा को मिली विद्या वाचस्पति की उपाधि
दंत एंव पायरिया रोग विशेषज्ञा डॉ. अनामिका शर्मा को डेन्टल साइंसेज (पेरियोडॉन्टोलॉजी) की विद्या वाचस्पति की उपाधि से सम्मानित किया गया है। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्याल के चौथे दीक्षांत समारोह में यह उपाधि डॉ. अनामिका को दी गई है ।
इस दिक्षांत समारोह में परास्नातक, डिप्लोमा व पी.एच.डी. के 1460 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। ये उपाधि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कम्यूनिटी हेल्थ सर्विस के निदेशक डॉ. डी. सी. जोशी ने दी। डॉ. अनामिका शर्मा दंत एंव पायरिया रोग विशेषज्ञा है और लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से स्नातक और परा स्नातक डिग्री प्राप्त की है।
डॉ अनामिका के शोध का विषय है
Correlation of Salivary Proteins, pH and Biomarkers Interleukin 1ß, -6, -12 and Tumour Necrosis Factor Alpha in Subjects with Chronic Periodontitis and Healthy Individuals

“सच”के’पहल’ने सुभारती में राष्ट्रविरोधी तत्वों को अनदेखा करने के आरोप पुलिस पर लगाये

[मेरठ,यूपी] सोशियलि एक्टिव+एडवोकेट संदीप पहल ने सुभारती विवि में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अनदेखा करने के आरोप स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लगाये|
दिल्ली के [JNU]प्रकरण की तरह ही मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि के कुछ छात्रों द्वारा राष्ट्र विरोधी नारेबाजी का मामला गरमा रहा है|
विवि प्रशासन व पुलिस-प्रशासन ने मामले में लीपा-पोती की जा रही है
संदीप के अनुसार परिसर में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों को बिना किसी ठोस कार्यवाही के छोड दिया गया है ।
सामाजिक संगठन [सच] के अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप पहल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले को फिर उठाते हुए कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने दबाव में राष्ट्रद्रोही नारेबाजी करने वाले छात्रों पर पहले राष्ट्रद्रोह की धाराए लगाई थी किंतु बाद में वह धाराए हटा दी गई तथा सभी आरोपी छात्रों को खुद पुलिस बिना कार्यवाही के छोडकर आई।
पहल ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई तो उन्हे न्यायलय का दरवाजा फिर से खटकाना पडेगा।