Ad

“सच”के’पहल’ने सुभारती में राष्ट्रविरोधी तत्वों को अनदेखा करने के आरोप पुलिस पर लगाये

[मेरठ,यूपी] सोशियलि एक्टिव+एडवोकेट संदीप पहल ने सुभारती विवि में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अनदेखा करने के आरोप स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लगाये|
दिल्ली के [JNU]प्रकरण की तरह ही मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि के कुछ छात्रों द्वारा राष्ट्र विरोधी नारेबाजी का मामला गरमा रहा है|
विवि प्रशासन व पुलिस-प्रशासन ने मामले में लीपा-पोती की जा रही है
संदीप के अनुसार परिसर में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों को बिना किसी ठोस कार्यवाही के छोड दिया गया है ।
सामाजिक संगठन [सच] के अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप पहल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले को फिर उठाते हुए कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने दबाव में राष्ट्रद्रोही नारेबाजी करने वाले छात्रों पर पहले राष्ट्रद्रोह की धाराए लगाई थी किंतु बाद में वह धाराए हटा दी गई तथा सभी आरोपी छात्रों को खुद पुलिस बिना कार्यवाही के छोडकर आई।
पहल ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई तो उन्हे न्यायलय का दरवाजा फिर से खटकाना पडेगा।