Ad

पोलिस चौकी के सामने ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा और चालक, ट्रक सहित फरार भी हो गया

Road Accident -bamba bi pass Unrest

Road Accident -bamba bi pass Unrest

[मेरठ]बिजली बंबा बाईपास पोलिस चौकी के समीप बाइक सवार दो युवाओं को ट्रक ने रौंद दिया।घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों+छेत्र वासियों ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। कई वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई |पोलिस की गलती से लोगों का गुस्सा भड़का |जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो बदले में उन्हें पथराव का सामना करना पढ़ा | यहां तक कि ज्वलंत पदार्थ ढोने वाले केंटर पर भी पथराव किया गया |गनीमत रही कि कोई विस्फोट नहीं हुआ
मृतकों की पहचान खरखौदा निवासी [१]दुष्यंत [२]समीर के रूप में की गई है |ये दोनों गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में में बारह्वी कक्षा के छात्र थे। समीर अपने घर का इकलौता चिराग बताया गया है |आज [मंगलवार] लगभग सवा बजे दोनों स्टूडेंट्स बाइक से घर लौट रहे थे। बिजली बंबा पुलिस चौकी के समीप ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
पोलिस चौकी के समीप घटी इस हृदय विदारक दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला।दुर्घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की फैंटम ने पकड़ने के बजाय मिलीभगत कर ट्रक चालक को फरार करा दिया। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और चालक की गिरफ्तारी की माग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी गई।
एसपी देहात कैप्टन एमएम बेग+सीओ मवाना +एसडीएम सदर नवनीत सिंह चहल को बुलवाया गया और आन्दोलनरत लोगों को मनाने का प्रयास किया गया|असफल रहने पर पुलिस ने खिसिया कर लाठीचार्ज कर दिया।दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका |