Ad

दिल्ली सरकार ने वैट टैक्स की चोरी करने वाले १७२ वाहन जब्त किये

[नयी दिल्ली]दिल्ली सरकार ने वैट टैक्स की चोरी करने वाले १७२ वाहन जब्त किये
ये वाहन बिल के बिना माल ले जा रहे थे |
दिल्ली सरकार के व्यापार एवं कर विभाग ने बिलों के बिना सामान कथित रूप से ले जाने पर राष्ट्रीय राजधानी के कई प्रवेश बिन्दुओं, रेलवे स्टेशनों और प्रमुख बाजारों से 172 वाहनों को जब्त किया।
‘व्यापार एवं कर विभाग ने 28 . 29 मई की रात को मालवाहक वाहनों की जांच का विशेष अभियान चलाया।
अभियान का उद्देश्य बिलों के बिना दिल्ली में सामान लादने वाले वाहनों को पकड़ना था। इन वाहनों के जरिये लाया गया सामान बिना लेखा जोखा के बेचा जाता है जिससे वे वैट की बड़ी राशि का भुगतान करने से बच जाते हैं।
जब्त सामान में शराब+रेडीमेड कपड़े+मार्बल+ग्रेनाइट+टाइल्स+स्टील+सीमेंट+फर्नीचर+इलेक्ट्रानिक सामान और जूते चप्पल शामिल हैं