Ad

एयर कौमोडोर जसजीत सिंह बहु मुखी प्रतिभा के धनी थे: डॉ मन मोहन सिंह

एयर कौमोडोर जसजीत सिंह बहु मुखी प्रतिभा के धनी थे:
प्रधानमंत्री ने एयर कौमोडोर जसजीत सिंह के नि‍धन पर दुख जताते हुए उन्हें बहादुर सैनि‍क, प्रेरणादायक सैन्‍य नेतृत्‍व के धनी, रणनीति‍क चिंतक और सैन्‍य वि‍षयों के प्रख्‍यात लेखक बताया
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सैन्‍य मामलों के रणनीति‍क चिंतक एयर कौमोडोर (अवकाश प्राप्‍त) जसजीत सिंह के नि‍धन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त कि‍या है। डॉ. सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि‍ जसजीत सिंह बहादुर सैनि‍क, प्रेरणादायक सैन्‍य नेतृत्‍व के धनी, रणनीति‍क चिंतक और सैन्‍य वि‍षयों के प्रख्‍यात लेखक थे। वे सहि‍ष्‍णु और दयालु व्‍यक्‍ति‍थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ जसजीत सिंह रक्षा और रणनीति‍क वि‍श्‍लेषण संस्‍थान तथा सेंटर फॉर एयर पॉवर स्‍टडीज जैसे संस्‍थानों के संस्‍थापक रहे। प्रधानमंत्री ने आशा व्‍यक्‍त की कि‍ एयर कौमोडोर जसजीत सिंह के लेख और उनके द्वारा संस्‍थापि‍त संस्‍थान देश की सेवा में योगदान करते रहेंगे।