Ad

एयर मार्शल एस एस सोमण ने पश्चिमी वायु कमान के आफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार संभाला

एयर मार्शल एस एस सोमण ने वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान के एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार संभाला
एयर मार्शल एस एस सोमण, एवीएसएम वीएम ने आज पश्चिमी वायु कमान के एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार संभाल लिया। उनकी नियुक्ति एयर मार्शल अरूप राहा, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी के स्थान पर हुई है, जिनकी नियुक्ति वीसीएएस के रूप में की गई है।
एयर मार्शल सोमण को पश्चिमी वायु कमान के मुख्यालय के समक्ष शानदार गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एयर मार्शल, जो पहले पश्चिमी वायु कमान में एयर डिफेंश कमांडर और वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी थे, ने सभी प्रमुख अधिकारियों को संबोधित किया। अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताओं से परिचित कराया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए वायु सेना को तैयार रहना चाहिए।