Ad

भारतीय वायु सेना की ८० वें स्थापना दिवस पर आज सेना के अतीत व वर्तमान का सराहनीय प्रदर्शन हुआ

भारतीय वायु सेना की ८० वें स्थापना दिवस पर आज सेना ने अपने गौरव मय अतीत और सुनहरे वर्तमान का सराहनीय अनुशासित प्रदर्शन किया|जांबाजों ने हवा में जहां डायमंड शेप में उड़ान भरी वहीं मंच के ऊपर भी उड़ान भरी और हवा में तिरंगे से अपने एयर चीफ मार्शल एन ऐ के ब्राउनीको सलामी दी| ग़ाज़ियाबाद के हिंडन में आयोजित विवेश परेड में आज उन्नत किस्म के हेलीकाप्टर और लड़ाकू विमानों के प्रदर्शन के साथ देश को आश्वस्त किया कि वायु सेना के हाथों देश की सीमाएं सुरक्षित हैं| गौरव मय अतीत का प्रतीक 1930 के दशक के द्विपंखी विमान द हैवीलैंड टाइगर मॉथ ने जैसे ही उड़ान भरी, एयर शो में मौजूद लोगों और स्कूलों के बच्चों रोमांच से भर गए।
इस अवसर पर वायु सैनिको के परिवार जनो के लिए चलाई जा रही यौजनाओं की जानकारी भी दी गई| इस समारोह में थल सेना अध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह नवल सेना अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जोशी भे उपस्थित थे|

भारतीय वायु सेना की८०वीं वर्षगाँठपर आजसेना के अतीत व वर्तमान का सराहनीय प्रदर्शन हुआ


वायु सेना ने अपनी इस वर्षगाँठ पर एम् एस धोनी और सचिन तेंदुलकर को विशेष लड़ाकू विमान [सुखोई] के लिए ट्रेनिंग देने से मना कर दिया और अपने अनुशासन के प्रति प्रतिबद्दता का प्रदर्शन किया |उल्लेखनीय है की पूर्व में एयर फोरसे की आफर को इन खिलाडिओं ने यह कहते हुए ठुकरा दिया था की अभी समय नहीं है अब फ़ोर्स ने भी कह दिया है के फ़ोर्स बिजी है फुर्सत नहीं है|

Comments

  1. Thanks like your भारतीय वायु सेना की ८० वें स्थापना दिवस पर आज सेना के अतीत व वर्तमान का सराहनीय प्रदर्शन हुआ | Jamos News and Features

  2. The new Zune browser is surprisingly good, but not as good as the iPod’s. It works well, but isn’t as fast as Safari, and has a clunkier interface. If you occasionally plan on using the web browser that’s not an issue, but if you’re planning to browse the web alot from your PMP then the iPod’s larger screen and better browser may be important.

  3. I just want to say I am beginner to blogging and really enjoyed your blog site. Probably I’m going to bookmark your site . You definitely have fabulous writings. Appreciate it for sharing with us your blog.