Ad

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में भारतीय बॉस्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की कीमत का ग्राफ उठा: भारतीय रुपये में गिरावट कारण

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में भारतीय बॉस्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की कीमत 23.07.2013 को बढ़कर 6343.26 रुपये प्रति बैरल हुई |रुपये में गिरावट के कारण अधिक कीमत का भुगतान जरुरी हुआ |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) ने दरों को प्रकाशित करते हुए बताया है कि भारत के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 23 जुलाई, 2013 को घटकर 106.27 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह कीमत पि‍छले कारोबारी दिवस यानी 22.07.2013 को रही,कीमत 106.66 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी। रुपये के संदर्भ में कच्‍चे तेल की कीमत में हल्‍की बढ़त दर्ज की गई। 23.07.2013 को यह बढ़कर 6343.26 रुपए प्रति बैरल हुई, जबकि 22.07.2013 को 6336.67 रुपए प्रति बैरल थी। ऐसा डॉलर के मूल्‍य में वृद्धि और रुपये के अवमूल्‍यन के कारण हुआ। 23.07.2013 को रुपये/डॉलर की विनिमय दर 59.69 रुपए/अमरीकी डॉलर रही, जबकि 22.07.2013 को यह दर 59.41 रुपए/अमरीकी डॉलर थी।
विस्‍तृत ब्‍यौरा निम्न है :-
वि‍वरण
इकाई
23 जुलाई, को मूल्‍य (पिछला कारोबारी दिन अर्थात 22.07.2013)पिछला पखवाड़ा जुलाई 01-15, 2013
(इससे पहले का पखवाड़ा 16-30, जून 2013)
कच्‍चा तेल(भारतीय बास्‍केट)
डॉलर/बैरल
106.27 (106.66 )
103.73 (101.24)
रूपये/बैरल
6343.26 (6336.67)
6222.76 (6009.61)
विनिमय दर
रूपये/डॉलर
59.69 (59.41)
59.99 (59.36)
कच्‍चे तेल का दैनिक मूल्‍य – 24 जुलाई, 2013