Ad

Tag: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय

अब फ़ोन पर मात्र दो घंटे में ही मिल सकेगा मिनी गैस सिलेन्डर और कनेक्शन

अब फोन पर ही गैस कनेक्‍शन या ५ किलोग्राम का सिलेंडर दो घंटे में ही मिल सकेगा यह योजना फ़िलहाल चार बड़े शहरों में शुरू की गई है लेकिन कालांतर में अन्य शहरों में उपलब्ध कराई जा सकती हैयह जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी की गई है |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने आज से फोन करके गैस कनेक्‍शन पाने की भारत पेट्रोलियम की एक नई योजना की शुरूआत की। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्‍ता शहरों में फोन करके नया कनेक्‍शन या रिफिल सिलेंडर पा सकेंगे।
‘‘डायल भारत गैस मिनी’’ नाम की इस योजना के अंतर्गत पांच किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 1000/- रूपये और टैक्‍स देना पड़ेगा। 250+ टैक्‍स रेगुलेटर के लिए अतिरिक्‍त रूप से देने होंगे। ये दरें बाजार में चल रही गैर-घरेलू दरों के अनुकूल रखी गई हैं।
कनेक्‍शन/रिफिल सिलेंडर ग्राहकों को दो घंटे के अंदर पहुंचा दिया जाएगा और इस मूल्‍य वर्धित सेवा के लिए उन्‍हें कम-से-कम 25 रूपये देना होगा। यह सेवा दिल्‍ली+ बंगलौर+ हैदराबाद + अहमदाबाद में शुरू हो गई है।

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत बढ़ने और रुपए के अवमूल्‍यन के असर से तेल और महँगा हुआ

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत 04.09.2013 को बढ़कर 112.23 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई | बीते दिन यह कीमत 111.59 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी| इसके अलावा डॉलर के मूल्‍य में वृद्धि‍ और रुपए के अवमूल्‍यन के असर से कच्‍चे तेल की कीमत 04.09.2013 को बढ़कर 7522.78 रुपए प्रति बैरल हो गई जबकि ‍यह बीते दिन यह 7464.26 रुपए प्रति बैरल थी।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) के अनुसार भारत के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 04 सितंबर, 2013 को बढ़कर 112.23 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह कीमत पि‍छले कारोबारी दिवस अर्थात 03.09.2013 को रही कीमत 111.59 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले अधि‍क है।रूपये के संदर्भ में भी कच्‍चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। कच्‍चे तेल की कीमत 04.09.2013 को बढ़कर 7522.78 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि ‍यह 03.09.2013 को 7464.26 रुपए प्रति बैरल थी। ऐसा डॉलर के मूल्‍य में वृद्धि‍और रुपए के अवमूल्‍यन के कारण हुआ। 04.09.2013 को रूपये/डॉलर की विनिमय दर 67.03 रुपए/अमरीकी डॉलर रही, जबकि 03.09.2013 को यह दर 66.89 रुपए/अमरीकी डॉलर थी।

5 कि. ग्रा. वाले रसोई गैस सिलेंडर ५ शहरों में बेचने की उन्‍मुक्‍त व्‍यापार एलपीजी (एफटीएल) योजना मंजूर

भारत सरकार ने खुदरा विक्रेय केंद्रों (कोको)+ सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के जरिए 5 कि. ग्रा. वाले रसोई गैस सिलेंडर बेचने की उन्‍मुक्‍त व्‍यापार एलपीजी (एफटीएल) योजना को मंजूरी दे दी है|
यह योजना प्रयोग के तौर पर 4 महानगरों और बंगलूरू में शुरू की जाएंगी
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ. एम. विरप्‍पा मोइली ने इस योजना को शुरू करने के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दी है। यह योजना प्रयोग के तौर पर[१] दिल्‍ली, [२]मुम्‍बई,[३]चेन्‍नई[४]कोलकाता [५] बंगलूरू में शुरू की जाएंगी
यह निर्णय इस तथ्‍य को ध्‍यान में रखकर किया गया है कि बीते कुछ वर्षों के दौरान खासकर बड़े शहरों में एक नई किस्‍म के उपभोक्‍ता पैदा हो गए है जो एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर आते-जाते रहते है और इस प्रकार उन्‍हें रसोई गैस के स्‍थाई कनेक्‍शन की आवश्‍यकता नहीं होती। लेकिन उन्‍हें अपनी जरूरत पूरी करने के लिए रसोई गैस की आवश्‍यकता होती है। इस प्रकार के उपभोक्‍ताओं को अपनी सुविधा के अनुसार रसोई गैस के सिलेंडरों की आवश्‍यकता पड़ती है और उनकी जरूरत कम मात्रा के रसोई गैस सि‍लेंडरों से पूरी हो जाती है।
इस योजना के अधीन बेची जाने वाली रसोई गैस उन्‍मुक्‍त व्‍यापार रसोई गैस (एफटीएल) कहलाएगी। उपभोक्‍ताओं को शुरू में गैस प्राप्‍त करने के लिए मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, कर्मचारी पहचान पत्र, पासपोर्ट, छात्र पहचान पत्र अथवा कोई अन्‍य ऐसा दस्‍तावेज देने की आवश्‍यकता होगी जिससे उसकी पहचान हो सके।
गैस सि‍लेंडर ले जाते समय कोई दुर्घटना होने की स्थिति में कंपनी किसी प्रकार की क्षति के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी। लेकिन अनुरोध करने पर ओएमसी बीमा योजना की पेशकश करेगी जिसमें उपभोक्‍ता के परिसर में रसोई गैस से होने वाली जान-माल की क्षति से सुरक्षा का प्रावधान होगा।
तेल विपणन कंपनियां इस योजना को कार्यान्वित करते समय ओआईएसडी और पीईएसओ द्वारा निर्धारित सुरक्षा संबंधी सभी मार्ग-निर्देशों पर अमल करेगी।

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में भारतीय बॉस्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की कीमत का ग्राफ उठा: भारतीय रुपये में गिरावट कारण

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में भारतीय बॉस्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की कीमत 23.07.2013 को बढ़कर 6343.26 रुपये प्रति बैरल हुई |रुपये में गिरावट के कारण अधिक कीमत का भुगतान जरुरी हुआ |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) ने दरों को प्रकाशित करते हुए बताया है कि भारत के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 23 जुलाई, 2013 को घटकर 106.27 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह कीमत पि‍छले कारोबारी दिवस यानी 22.07.2013 को रही,कीमत 106.66 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी। रुपये के संदर्भ में कच्‍चे तेल की कीमत में हल्‍की बढ़त दर्ज की गई। 23.07.2013 को यह बढ़कर 6343.26 रुपए प्रति बैरल हुई, जबकि 22.07.2013 को 6336.67 रुपए प्रति बैरल थी। ऐसा डॉलर के मूल्‍य में वृद्धि और रुपये के अवमूल्‍यन के कारण हुआ। 23.07.2013 को रुपये/डॉलर की विनिमय दर 59.69 रुपए/अमरीकी डॉलर रही, जबकि 22.07.2013 को यह दर 59.41 रुपए/अमरीकी डॉलर थी।
विस्‍तृत ब्‍यौरा निम्न है :-
वि‍वरण
इकाई
23 जुलाई, को मूल्‍य (पिछला कारोबारी दिन अर्थात 22.07.2013)पिछला पखवाड़ा जुलाई 01-15, 2013
(इससे पहले का पखवाड़ा 16-30, जून 2013)
कच्‍चा तेल(भारतीय बास्‍केट)
डॉलर/बैरल
106.27 (106.66 )
103.73 (101.24)
रूपये/बैरल
6343.26 (6336.67)
6222.76 (6009.61)
विनिमय दर
रूपये/डॉलर
59.69 (59.41)
59.99 (59.36)
कच्‍चे तेल का दैनिक मूल्‍य – 24 जुलाई, 2013