Ad

Tag: पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत बढ़ने और रुपए के अवमूल्‍यन के असर से तेल और महँगा हुआ

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत 04.09.2013 को बढ़कर 112.23 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई | बीते दिन यह कीमत 111.59 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी| इसके अलावा डॉलर के मूल्‍य में वृद्धि‍ और रुपए के अवमूल्‍यन के असर से कच्‍चे तेल की कीमत 04.09.2013 को बढ़कर 7522.78 रुपए प्रति बैरल हो गई जबकि ‍यह बीते दिन यह 7464.26 रुपए प्रति बैरल थी।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) के अनुसार भारत के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 04 सितंबर, 2013 को बढ़कर 112.23 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह कीमत पि‍छले कारोबारी दिवस अर्थात 03.09.2013 को रही कीमत 111.59 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले अधि‍क है।रूपये के संदर्भ में भी कच्‍चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। कच्‍चे तेल की कीमत 04.09.2013 को बढ़कर 7522.78 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि ‍यह 03.09.2013 को 7464.26 रुपए प्रति बैरल थी। ऐसा डॉलर के मूल्‍य में वृद्धि‍और रुपए के अवमूल्‍यन के कारण हुआ। 04.09.2013 को रूपये/डॉलर की विनिमय दर 67.03 रुपए/अमरीकी डॉलर रही, जबकि 03.09.2013 को यह दर 66.89 रुपए/अमरीकी डॉलर थी।