Ad

अब फ़ोन पर मात्र दो घंटे में ही मिल सकेगा मिनी गैस सिलेन्डर और कनेक्शन

अब फोन पर ही गैस कनेक्‍शन या ५ किलोग्राम का सिलेंडर दो घंटे में ही मिल सकेगा यह योजना फ़िलहाल चार बड़े शहरों में शुरू की गई है लेकिन कालांतर में अन्य शहरों में उपलब्ध कराई जा सकती हैयह जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी की गई है |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने आज से फोन करके गैस कनेक्‍शन पाने की भारत पेट्रोलियम की एक नई योजना की शुरूआत की। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्‍ता शहरों में फोन करके नया कनेक्‍शन या रिफिल सिलेंडर पा सकेंगे।
‘‘डायल भारत गैस मिनी’’ नाम की इस योजना के अंतर्गत पांच किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 1000/- रूपये और टैक्‍स देना पड़ेगा। 250+ टैक्‍स रेगुलेटर के लिए अतिरिक्‍त रूप से देने होंगे। ये दरें बाजार में चल रही गैर-घरेलू दरों के अनुकूल रखी गई हैं।
कनेक्‍शन/रिफिल सिलेंडर ग्राहकों को दो घंटे के अंदर पहुंचा दिया जाएगा और इस मूल्‍य वर्धित सेवा के लिए उन्‍हें कम-से-कम 25 रूपये देना होगा। यह सेवा दिल्‍ली+ बंगलौर+ हैदराबाद + अहमदाबाद में शुरू हो गई है।