Ad

एतिहाद के साथ सौदे में आ रही रुकावटों से बेअसर जेट एयर वेज़ ने ग्राहकों को ब्लैक बेर्री मोबाईल से जोड़ा

जेट एतिहाद के सौदे में बेशक तमाम रुकावटें डाली जा रही हैं मगर इन सबसे बेअसर जेट एयर वेज़ ने मार्किट में अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए ग्राहकों को मोबाईल से जोड़ने की यौजना लांच की है|[ MOBILE AIRLINE APPLICATION ]
भारत की अग्रणी एयर लाइन जेट एयरवेज ने ब्लैक बेर्री[ BlackBerryIO ]के साथ एक करार किया है जिसके अंतर्गत जेट एयरवेज के यात्रियों को कंपनी से सीधे जोड़ने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन एप का प्रयोग किया जा सकेगा|अब इसके माध्यम से कहीं से भी टिकट बुकिंग की जा सकेगी+और +यात्रा के दौरान भी कहीं से भी फ्लाईट के स्टेटस +जेट प्रिविलेज एकाउंट आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी |
जेट एयर वेज़ के सी सी ओ सुधीर राघवन का कहना है कि वर्तमान में विशाल विश्व भी एक ग्लोबल विलेज की भांति हो गया है जिसमे तत्काल और सही जानकारी मुहैय्या करवाया जाना बेहद जरुरी है| ऐसे में यह एप्लीकेशन जेट एयरवेज के यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी|
ब्लैक बेर्री की निदेशक एनी मैथ्यू[ AnnieMathew ] ने बताया कि जेट एयरवेज मोबाईल एप को डाउन लोड करने के लिए निशुल्क सुविधा है|
इस सुविधा के साथ जेट एयरवेज ने अपने खर्चे में भी कटौती के मार्ग में एक कदम और आगे बड़ा दिया है|ट्रेवल अजेंट्स की भूमिका को इस नए एप से कम किया जा सकेगा|