Ad

डिजिधन मेले में हजारों लोगों ने कैशलेस ट्रांसक्शन की जानकारी हासिल की

kalraj-mishr[मेरठ,यूपी]डिजिधन मेले में प्रत्येक वर्ग के हजारों लोगों ने कैशलेस ट्रांसक्शन की जानकारी हासिल की
सी सी एस यूनिवर्सिटी में आयोजित विशाल डिजिधन मेले में ५०० से अधिक बैंक एकाउंट्स खुलवाए गए
और १५० लोगों के आधार कार्ड बनाये गए |४० विभिन्न स्टालों में छात्रों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय और गाढ़ी लुहार भी कैशलेस अभियान से जुड़ते दिखाइ दिए |
एस बी आई के स्टाल पर बड्डी [Buddy ]के प्रति जानकारी लेने वालों की भीड़ अधिक रही| मशहूर भारोत्तलक मल्लेश्वरी औए आईऐएस टॉपर ई रा सिंघल भी उपस्थित थी
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र शहर में होते हुए भी,[सम्भवत आचार सहिंता के कारण],कार्यक्रम में नहीं आये| दिनेश अरोरा ने विचलित हुए बगैर मंच से कार्यक्रम को चलाया |