Ad

ड्रीम लाइनर के ड्रीम्स टूटे, डीजी सी ऐ ने ७८७ की उडान पर रोक लगाई :बोइंग के शेयर्स में ३.३८% की गिरावट Stock price of Boeing slipped

ड्रीम लाइनर के ड्रीम्स टूटे, डीजी सी ऐ ने ७८७ की उडान पर रोक लगाई : Stock price of Boeing slipped

ड्रीम लाइनर के ५० विमानों के उड़ान पर फ़िलहाल लगी रोक से इसके उत्पादक बोइंग के शेयर्स ३.३८% की गिरावट के साथ ७४.३४ $ दर्ज़ किये गए है|भारत में भी इसके ६ जहाज़ों [७८७]की उडान को तत्काल रोक दिया गया है|
बोइंग के अति आधुनिक ड्रीम लाइनर में सुनहरी उड़ान के ड्रीम्स में डूबे भारत के नागर उड्डयन नियंत्रक के ड्रीम्स आज टूट गए| नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया को ड्रीमलाइनर्स बेड़े की उड़ान तुरंत बंद करने कोकह दिया है|
बोइंग के इस विलंबित और महंगे ड्रीम लाइनर ७८७ में पिछले कई दिनों से विश्व के अनेको हिस्सों से शिकायतें आ रही है |इनमे मुख्यत बैटरी में आग+तेल रिसाव+कूलिंग सिस्टम +कोक पिट के शीशे में क्रेक्स +गेट आदि सम्बन्धी शिकायतें आ रही है|बीते दिन जापान के एक जहाज़ में उड़ान के दौरान खतरे के सिग्नल मिले और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई |अमेरिकी नियामक संघीय विमानन प्रशासन [फा]ने विश्व भर में प्रयोग में लाये जा रहे ५० ड्रीम लाइनर जहाजों की उड़ान पर रोक लगा दी |इससे बाध्य होकर डी जी सी ऐ
ने भी अपने ६ ड्रीम लाइनर्स ७८७ को अनिश्चित काल के लिए हैंगर्स में ही रखने के आदेश जारी कर दिए हैं| जापान के बाद भारत और अमेरिका में ड्रीम लाइनर को बड़ी संख्या में प्रयोग किया जा रहा था |

Comments

  1. Anna says:

    I simply want to mention I am just newbie to weblog and really enjoyed your blog site. More than likely I

    1. Jamos says:

      Thanks for encouraging and valuable comments Please keep visiting the site

  2. Dude.. I am not much into studying, but somehow I acquired to read a bunch of articles within your blog. Its astounding how interesting it can be for me to search you commonly.