Ad

Tag: dream liner 787

ड्रीम लाईनर्स[७८७] की उड़ान के ड्रीम्स पूरे होने के चांसेस बने : बोइंग ने बैटरी बदलने की कार्यवाही शुरू की

बोइंग के ड्रीमलाइनर[787] विमान आगामी माह में एयर इंडिया के ड्रीम्स को पूरा करने के लिए आसमान में उड़ान भरने लगेंगे |इससे ना केवल एयर इंडिया के महाराजा की कर्जे से झुकती जा रही कमर कुछ सीधी होपायेगी वरन निजी एयर लाइन्स को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना भी करना पडेगा| अमरीका के फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रिटेशन (FAA) द्वारा हरी झंडी लहराने के पश्चात बोइंग के ड्रीमलाइनर विमान जल्द ही फिर से आसमान में दिखेंगे | जापान आदि देशों में ड्रीम लाईनर .विमानों में जनवरी में उड़ान के दौरान बैट्री में आग लगने की शिकायतें मिलने के बाद अस्थाई तौर पर विश्व भर में ५० विमानों पर रोक लगा दी गई थी |यधपि भारत में ऎसी कोई घटना नहीं घटी फिर भी बोइंग के निर्देश पर भारत में भी ६ विमान ग्राउंडडेड किये गए थे|
बोइंग ने वॉशिंगटन से जारी अपने अधिकारिक बयान में जानकारी दी है कि अमरिकी अधिकारियों ने जापानी बैटरी निर्माता और बोइंग द्वारा द्वारा दोबारा से तैयार बैट्री प्रणाली को मंजूरी दे दी है | नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) प्रमुख अरण मिश्र के अनुसार बोइंग के इंजीनियरों का एक दल भारत आ रहा है और जल्द ही वे एयर इंडिया के छह ड्रीमलाइनर विमानों में नयी बैट्रियां लगाने का काम शुरू करेंगे. यदि सब कुछ ठीक हो गया तो एयर इंडिया रोम+ मॉस्को+ सिडनी+पैचिङ्गआदि के लिए उड़ान शुरू कर अपना अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क बढ़ा सकेगी। गौरतलब है की एयर इंडिया द्वारा२००६ में २७ ड्रीम लाईनर्स के लिए सौदा किया गया था|जिनमे से केवल छह विमान ही प्राप्त हुए थे और वाटर कैनन से स्वागत किये जाने के पश्चात भी वोह अपेक्षित उडान नहीं भर पाए|इन विमानों के लिए दिल्ली से बेंगलुरु, चेन्नै, कोलकाता, पेरिस, फ्रैंकफर्ट और दुबई के मार्ग उड़ानों की यौजना बनाई जा चुकी थी|
जनवरी में इनकी उड़ाने बंद होने के कारण एयर इंडिया को प्रतिदिन पौने तीन करोड़ रुपयों का घाटा हो रहा है|।

ड्रीम लाइनर के ड्रीम्स टूटे, डीजी सी ऐ ने ७८७ की उडान पर रोक लगाई :बोइंग के शेयर्स में ३.३८% की गिरावट Stock price of Boeing slipped

ड्रीम लाइनर के ड्रीम्स टूटे, डीजी सी ऐ ने ७८७ की उडान पर रोक लगाई : Stock price of Boeing slipped

ड्रीम लाइनर के ५० विमानों के उड़ान पर फ़िलहाल लगी रोक से इसके उत्पादक बोइंग के शेयर्स ३.३८% की गिरावट के साथ ७४.३४ $ दर्ज़ किये गए है|भारत में भी इसके ६ जहाज़ों [७८७]की उडान को तत्काल रोक दिया गया है|
बोइंग के अति आधुनिक ड्रीम लाइनर में सुनहरी उड़ान के ड्रीम्स में डूबे भारत के नागर उड्डयन नियंत्रक के ड्रीम्स आज टूट गए| नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया को ड्रीमलाइनर्स बेड़े की उड़ान तुरंत बंद करने कोकह दिया है|
बोइंग के इस विलंबित और महंगे ड्रीम लाइनर ७८७ में पिछले कई दिनों से विश्व के अनेको हिस्सों से शिकायतें आ रही है |इनमे मुख्यत बैटरी में आग+तेल रिसाव+कूलिंग सिस्टम +कोक पिट के शीशे में क्रेक्स +गेट आदि सम्बन्धी शिकायतें आ रही है|बीते दिन जापान के एक जहाज़ में उड़ान के दौरान खतरे के सिग्नल मिले और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई |अमेरिकी नियामक संघीय विमानन प्रशासन [फा]ने विश्व भर में प्रयोग में लाये जा रहे ५० ड्रीम लाइनर जहाजों की उड़ान पर रोक लगा दी |इससे बाध्य होकर डी जी सी ऐ
ने भी अपने ६ ड्रीम लाइनर्स ७८७ को अनिश्चित काल के लिए हैंगर्स में ही रखने के आदेश जारी कर दिए हैं| जापान के बाद भारत और अमेरिका में ड्रीम लाइनर को बड़ी संख्या में प्रयोग किया जा रहा था |