Ad

नॉन परफ़ॉर्मर इंडिगो एयरलाइन्स ७००-७६५ रुपयों में बेचेगी १०/= का शेयर

[नई दिल्ली]नॉन परफ़ॉर्मर इंडिगो एयरलाइन्स७००-७६५ रुपयों में बेचेगी १०/= का शेयर
नॉन परफॉरमेंस के आधार पर नंबर वन बनी हुई इंडिगो एयरलाइन चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने आज अपन आई पी ओ बाजार में उतार दिया है ,दस रुपये मूल्य के इस शेयर का प्राइसबैंड ७००-७६५ प्रति शेयर रखा गया है| बेशक कंपनी फिलहाल प्रॉफिट में है लेकिन परफॉरमेंस के आधार पर शेयर के ये दाम अधिक लग रहे हैं |२९ अक्टूबर तकखुले इस इशू के माध्यम से ३२६८ करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास है |
चूँकि यह मुख्यतः एयरक्राफ्ट ट्रेडिंग कंपनी है इसीलिए चीन से भारी भरकम लोन लेकर यूरोप से एयरक्राफ्ट खरीदने की कवायद जारी है ,जिसकी डेलिवरी अभी लंबित है| और यूरोप के मार्किट की वर्तमान स्थिति से विश्व भली भाँती अवगत है |किसी भी एयरलाइन्स का प्रॉफिट या लोस्स काफी हद तक ऐटीऍफ़ की कीमतों पर भी निर्भर करता है| इसके अलावा इस बाजार में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धी भी आँखे गढ़ाए तत्पर बैठे हैं|
इंडिगो एयरलाइन्स की नवीनतम उपलब्धि पर नजर डालने से निम्न आंकड़े नजर आते हैं
वर्ष २०१५ के
जनवरी में सीट फैक्टर ८५.२ % था जबकि
सितम्बर में यह घट कर मात्र ७९.४% रह गया
इसी माह १४९ कम्प्लेंट्स दर्ज की गई
जबकि ३९९२ फ्लाइट्स दो घंटे से अधिकविलम्भ से उड़ाई गई
मुंबई में ओन टाइम परफॉरमेंस सितम्बर में भी सब से कम है
source DGCA