Ad

पीएम”मोदी”ने मु.महिलाओं के हितकारी ३ तलाक कानून में विपक्ष से सहयोग माँगा

[नई दिल्ली]पीएम”मोदी”ने मु महिलाओं के हितकारी ३ तलाक को कानून बनाने में विपक्ष से सहयोग माँगा
संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को दिए गये वक्तव्य में इस सहयोग की अपेक्षा की |मालूम हो के आज से संसद का बजट सेशन प्रारम्भ होने जा रहा है |
प्रस्तुत है श्री मोदी के वक्तव्य का मूल पाठ
“पिछले सत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजदू भी तीन तलाक, (Triple तलाक)संसद में हम पारित नहीं करवा पाए। मैं आशा करता हूं और मैं देश के सभी राजनीतिक दलों को विनम्र आग्रह करता हूं कि इस सत्र में, तीन तलाक महिलाओं के, विशेष करके मुस्लिम महिलाओं के हक की रक्षा करने वाले इस निर्णय को हम सब पारित करें और 2018 के नये वर्ष की एक उत्‍तम भेंट सौगात, हमारी मुस्लिम महिलाओं को हम दें।
बजट सत्र अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण होता है। पूरा विश्‍व जब भारत की अर्थव्‍यवस्‍था के प्रति बहुत ही आशावान है। भारत की राह, भारत की प्रगति पर विश्‍व की सभी क्रेडिट रेटिंग एजेंसीज हो, वर्ल्ड बैंक हो, आई एम एफ हो,बहुत ही सकारात्‍मक अपने ओपिनियन देती रही है। यह बजट देश की तेज की गति से आगे बढ़ रही अर्थव्‍यवस्‍था को एक नई ऊर्जा देने वाला, देश के सामान्‍य से सामान्‍य मानव की आशा-अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला बजट आएगा और बजट के बाद एक महीने भर भिन्‍न भिन्‍न कमेटियों में बजट की विषद चर्चा होती है। अनुभव यह है कि उन कमेटियों में दल से ऊपर देश होता है। सभी दल के लोग सत्‍तापक्ष के लोग भी कमियां उजागर करते हैं और विपक्ष के बंधू उसकी खूबियों को उजागर करते हैं। एक प्रकार को बहुत ही हेल्थी एनवायरनमेंट होता है,हेल्थी अट्मॉस्फेर होता है।
कल जब आल पार्टी मीटिंग हुई तो मैंने आग्रह किया है कि हम इस महीने की जो चर्चा सत्र रहता है,कमिटियों के अंदर उसका भरपूर उपयोग करे, और बजट का सर्वाधिक लाभ देश के सामान्‍य मानव तक कैसे पहुंचे?
दलित, पीडि़त, शोषित, वंचित को कैसे मिले?गांव गरीब को कैसे मिले?किसान मजदूर को कैसे मिले? इस पर हम व्‍यापक चिंतन करें, सकारात्‍मक सुझाव दें और रोडमैप बना करके हम आगे बढ़े।
बहुत-बहुत धन्‍यवाद।
फोट कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi delivering his statement to media ahead of the Budget Session of Parliament, in Parliament House, New Delhi on January 29, 2018.
The Union Minister for Chemicals & Fertilizers and Parliamentary Affairs, Shri Ananth Kumar, the Minister of State for Development of North Eastern Region (I/C), Prime Minister’s Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Atomic Energy and Space, Dr. Jitendra Singh, the Minister of State for Parliamentary Affairs and Statistics & Programme Implementation, Shri Vijay Goel and the Minister of State for Parliamentary Affairs, Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Shri Arjun Ram Meghwal are also seen.