Ad

पीएम् “मोदी” ने विपक्षीय चक्रव्यूह तोड़ने को जनता के सहयोग की शक्ति बटौरी

[नई दिल्ली] मोदी ने विपक्षीय चक्रव्यूह तोड़ने को जनता के सहयोग की शक्ति बटौरनी शुरू की| गोवा+कर्नाटक के पश्चात् आज यूपी के गाजीपुर में भी जनता ने खड़े होकर तालियां बजा कर नोटबंदी का समर्थन किया|
नोटबंदी से तिलमिलाए विपक्ष ने संसद के आगामी सेशन में सरकार को घेरने के लिए मीटिंग्स करनी शुरू कर दी हैं |इसी चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए मोदी ने भी जनता में विपक्ष को बेनकाब करते हुए ५० दिनों तक सहयोग माँगा है |इसके आलावा उन्होंने अपने नोटबंदी के निर्णय पर तीन राज्यों में उपस्थित विशाल जनसमूह से तालियां बजवा कर समर्थन भी लिया है |
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भाजपा की विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया
बीते दो सालों की अपनी गौरव गाथा का वर्णन करते हुए उन्होंने नोटबंदी को लेकर पर विपक्ष पर करारे प्रहार किये|
उन्होंने बिना नाम लिए बसपा सुप्रीमो मायावती के नोटों की माला प्रेम पर चुटकी ली तो वही कांग्रेस +आप+सपा पर जनता को बहकाने का आरोप लगाया| पी एम् मोदी ने नोटों को अमान्य करने के अपने फैसले को गरीबों का समर्थक बताते हुए प्रधानमंत्री विशेषकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भृष्टों की रातों की नींद उड़ गयी है और गरीब आदमी चैन की नींद सो रहा है ।
मोदी ने गाजीपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में कहा, ‘‘ विमुद्रीकरण के बाद गरीब आदमी चैन की नींद सो रहा है जबकि अमीर नींद की गोलियों के लिए चक्कर काट रहा है ।’’ गरीबों के समक्ष आ रही समस्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने पर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आम आदमी को पेश आ रही समस्याओं को वह बेहतर समझते हैं ।
उन्होंने कहा, ‘‘ आप : कांग्रेस : केवल बयान जारी करते हैं । मैं गरीबों की नब्ज समझता हूं।’’ विपक्ष को फटकार लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ विमुद्रीकरण के बाद कुछ राजनीतिक पार्टियां परेशान हैं… उन्हें नोटों की मालाएं पहनने की आदत थी… अब उनके पास केवल एक ही विकल्प बचा है कि 500 और 1000 के नोटों को रद्दी की टोकरी में डाला दें । ’’ मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ कुछ लोगों के चेहरों पर मुस्कान है । वे यहां तक कहते हैं कि मोदीजी आपने एक अच्छा काम किया है । लेकिन वे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरे फैसले का विरोध करने को उकसाते हैं ।’’ उनका परोक्ष इशारा बसपा, सपा और आप की तरफ था जिन्होंने इस कदम की आलोचना की है ।
मोदी ने कहा कि इस कदम से बहुत शक्तिशाली लोगों पर असर पड़ेगा लेकिन वह गरीबों की खातिर लड़ने के लिए तैयार हैं ।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि मुझे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जिन लोगों के पास भारी पैसा है वे बड़े ताकतवर लोग हैं लेकिन मैंने यह लड़ाई गरीब के लिए छेड़ी है |संबोधन के दौरान पी एम् मोदी के कहने पर उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर तालियां बजा कर नोटबंदी का समर्थन किया |मालूम हो के पार्लियामेंट सेशन में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठजोड़ प्रारम्भ हो गया है कांग्रेस+,टी एम् सी +आर जे डी +जे डी यू +सी पी आई [एम्] आदि दलों ने मीटिंग्स करनी शुरू कर दी है
संसद में विपक्ष के इसी चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से सहयोग की शक्ति बटौरनी शुरू कर दी है
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received on his arrival at Varanasi, Uttar Pradesh on November 14, 2016.