Ad

प्रमं”मोदी”ने नोटों पर फैसले की सराहना पर पत्रकारों को ‘सलूट’ किया कहा”थैंक यू”

[नयी दिल्ली] प्रधानमंत्री ने नोटों पर अपने फैसले की सराहना पर पत्रकारों को सलूट किया और “थैंक यू” कहा|
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा और कर्नाटक में अपनी रैलियों के दौरान जनता से खड़े होकर तालियां बजा कर समर्थन देने का आग्रह किया |दोनों राज्यों में विशाल जनसमूह ने खड़े होकर तालियां बजा कर मोदी के फैंसले का समर्थन किया |कर्नाटक की रैली में उपस्थित पत्रकारों ने भी खड़े होकर तालियां बजाई |इस पर पी एम् ने मंच से ही पत्रकारों को सलूट किया
बुधवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा की एक बैठक में शरीक होने के लिए प्रधानमंत्री आज यहां पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग पहुंचे। वहां कुछ पत्रकारों ने भ्रष्टाचार, कालाधन, जाली नोट और आतंकवाद वित्तपोषण से निपटने के लिए 500 और 1,000 रूपये के पुराने नोट को अमान्य करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
प्रधानमंत्री ने इसे स्वीकार करते हुए और मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘थंक यू भैया।’’ इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री बनारस+गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश में थे वहां भी रैली में जनता ने खड़े होकर तालियां बज कर पी एम् को समर्थन दिया