Ad

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज ने टेबलेट्स के लिए आफ लाईन स्टडीज साफ्ट वेयर लांच किया

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज ने छात्रों के लिए आफ लाईन स्टडीज नामक एक साफ्ट वेयर लांच किया

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज ने छात्रों के लिए आफ लाईन स्टडीज नामक एक साफ्ट वेयर लांच किया

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज[Precious Pearls Services ] ने छात्रों के लिए आफ लाईन स्टडीज नामक एक साफ्ट वेयर का प्रदर्शन किया |एक साल के लिए ५०००० लाईसेंस फीस कीमत के इस साफ्ट वेयर के प्रति कम्पनी ने दावा किया है कि एंड्राइड[ Android] छात्रों को इससे अध्ययन में सहायता मिलेगी|
कंपनी के एम् डी अंकित वर्मा और अनुज वर्मा के दावों के अनुसार यह छात्रों के लिए बेहद लाभकारी होगा |इसके माध्यम से टेबलेट्स पर
[१]इंटरनेट के बगैर कोई भी लेक्चर का विडियो देखा जा सकेगा
[२]प्रशन अभियान पढ़ा जा सकेगा
[३] किसी भी देश में आन लाईन टेस्ट दिया जा सकेगा

Comments

  1. A UNIQUE SOFTWARE FOR STUDENTS . This Software brings a Good change in the Education System .

    1. Jamos says:

      Thanks please keep visiting the site