Ad

Tag: Software

New Software for Grievance of Seheduled Tribes :NCST

(New Delhi)New Software for Grievance redressal :NCST
National Commission for Scheduled Tribes (NCST) has developed a software to facilitate web enabled grievance redressal system. This initiative will facilitate ease of filling a complaint in the Commission by any aggrieved person belonging to Scheduled Tribe community or their representatives and it will also facilitate them in getting updates on progress/status of the case.

शोभितविश्वविद्यालय में हिर्दयरोग 11 बीमारियों को जांचने को सॉफ्टवेयर

(मेरठ,यूपी)शोभितविश्वविद्यालय में हिर्दयरोग 11 बीमारियों को जांचने को सॉफ्टवेयर
आज शोभित विश्वविद्यालय में बायोइनफॉर्मेटिक्स विभाग की छात्रा परिधि गोयल ने हृदय रोग से संबंधित 11 तरह की बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, बंडल ब्रांच ब्लॉक, कार्डियोमायोपैथी, डिस्ट्रिथीनिया, हार्ट फेल्योर, हाइपरट्रोपिया, मायोकार्डिया टिक, स्टेबल इंजीनियां, अनस्टेबल इंजीनियां जैसी घातक समस्याओं के निदान के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण किया है । छात्रा ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर चिकित्सकों को विभिन्न हृदय संबंधित विसंगतियों के प्रारंभिक संकेतों का निदान करने में मदद कर सकता है । आज से पहले हृदय रोग से संबंधित 1-2 बीमारी को लेकर शोध कार्य किए गए हैं लेकिन 11 तरह की हृदय संबंधित समस्याओं को लेकर पहली बार यह शोध कार्य किया गया है । हृदय रोग से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए चिकित्सकों द्वारा ईसीजी के माध्यम से जांच की जाती है । लेकिन कई बार मनुष्य के शरीर में उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के चलते सही समस्या का पता नहीं लग पाता था । इसी समस्या को दूर करने के लिए यह सॉफ्टवेयर एक बेहतर विकल्प हो सकता है ।
छात्रा ने बताया कि उन्होंने यह शोध कार्य अमेरिका में स्थित एमआईटी( पीटीवी) के डेटाबेस के आधार पर किया है । जिसमें मुख्य रूप से 17 वर्ष से लेकर 87 वर्ष की आयु के 216 लोगों पर यह शोध कार्य किया गया है । यह शोध कार्य प्रोफेसर शक्ति देव मुखर्जी एवं डॉक्टर माया दत्त जोशी के सुपरविजन में किया गया है ।द्वारा की गई ।

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज ने टेबलेट्स के लिए आफ लाईन स्टडीज साफ्ट वेयर लांच किया

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज ने छात्रों के लिए आफ लाईन स्टडीज नामक एक साफ्ट वेयर लांच किया

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज ने छात्रों के लिए आफ लाईन स्टडीज नामक एक साफ्ट वेयर लांच किया

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज[Precious Pearls Services ] ने छात्रों के लिए आफ लाईन स्टडीज नामक एक साफ्ट वेयर का प्रदर्शन किया |एक साल के लिए ५०००० लाईसेंस फीस कीमत के इस साफ्ट वेयर के प्रति कम्पनी ने दावा किया है कि एंड्राइड[ Android] छात्रों को इससे अध्ययन में सहायता मिलेगी|
कंपनी के एम् डी अंकित वर्मा और अनुज वर्मा के दावों के अनुसार यह छात्रों के लिए बेहद लाभकारी होगा |इसके माध्यम से टेबलेट्स पर
[१]इंटरनेट के बगैर कोई भी लेक्चर का विडियो देखा जा सकेगा
[२]प्रशन अभियान पढ़ा जा सकेगा
[३] किसी भी देश में आन लाईन टेस्ट दिया जा सकेगा