Ad

फ़ेडरल फंड्स से स्कूल और पुस्तकालयों में हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा उपलब्ध कराई जायेगी :बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज सेन्ट्रल नार्थ करोलिना [central North Carolina ] के नवीन [ innovative ] माध्यमिक[ middle ] स्कूल [ school ] का भ्रमण किया और इन्टरनेट आधारित शिक्षा कार्यक्रमों [Internet-based education programs ] की जानकारी से छात्रों को अवगत कराया|
गरम [steamy ]जिमनाजियम में उत्सुक युवाओं को संबोधित करते हुए ओबामा ने बताया कि फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन द्वारा वर्तमान कार्यक्रमों में संसोधन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्कूलों+पुस्तकालयों में छूट के साथ हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा [1 gigabit per second,] [ discounted high-speed Internet service ] प्रदान की जायेगी| ,आगामी पांच सालों में ९९% स्कूलों में यह सुविधा दी जा सकेगी| यदि अधिक फीस की जरुरत पड़ी तो उपभोक्ताओं के टेलीफोन बिलों से वसूली जा सकेगी|
ओबामा के साथ स्कूल और लाईब्रेरी प्रोग्राम को देख रहे उनके शिक्षा सचिव[ education secretary ] अर्ने डंकन[ Arne Duncan, ] भी थे|
”Courtesy press release+ photo from White House