Ad

दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्स को यकायक चार साल का क्यूं कर दिया : अरुण जेटली

भाजपा [ BJP ]के राज्य सभा में नेता अरुण जेटली [ Arun Jaitley ]ने एच आर डी[ HRD ] मंत्री पल्लम राजू [ MMPallamRaju]को पत्र लिख कर दिल्ली यूनिवर्सिटी [ DelhiUniversity]द्वारा स्नातक कोर्स[ GraduationCourse ] को चार साल का किये जाने के निर्णय को स्थगित[ Defered] किये जाने की मांग की है|
श्री जेटली ने इस पत्र में यह प्रश्न भी पुछा है कि केवल एक ही विश्व विद्यालय [ DU ] में यह स्विच ओवर क्यूं किया गया है|उन्होंने कहा है कि भारतीय सोसिओ+इकोनोमिक[ Socio Economics ] परिपक्ष्य में शिक्षा जगत [ Academic Community ] में पर्याप्त चर्चा +बहस+सलाह किये जाने तक इस निर्णय को स्थगित रखा जाए|
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक कोर्स के लिए, बगैर चर्चा कराये ,तीन साल के कोर्स को बड़ा कर चार साल का कोर्स करने की घोषणा कर दी है|