Ad

Tag: H R D MINISTRY

मिड डे मील की असंतोषजनक गुणवत्ता के विषय में बिहार सरकार को आगाह किया गया था : मानव संसाधन विकास मंत्रालय

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश भर में मध्‍याह्न भोजन योजना की गुणवत्‍ता की देखरेख के लिए एक नई समिति के गठन की घोषणा की है ।
बिहार में निर्धन भूखे छात्रों की मौत पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए, मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. एम.एम.पल्‍लम राजू ने नई दिल्‍ली में आज स्‍कूलों में मध्‍याह्न भोजन लेने के बाद यह घोषणा की।
प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्‍होंने माना कि बिहार को 12 जिलों में सरकारी स्‍कूलों में परोसे गये भोजन की असंतोषजनक गुणवत्‍ता के बारे में सतर्क किया गया था लेकिन इसके साथ ही जोर देते हुए यह भी कहा कि इस घटना का उपयोग आरोप-प्रत्‍यारोप करने के लिए नहीं होना चाहिए
डॉ. राजू ने कहा कि देश में प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मध्‍याह्न भोजन योजना बहुत महत्‍वपूर्ण है। सवालों का जवाब देते हुए, उन्‍होंने माना कि बिहार को 12 जिलों में सरकारी स्‍कूलों में परोसे गये भोजन की असंतोषजनक गुणवत्‍ता के बारे में सतर्क किया गया था तथा उनमें सारण जिला भी बुरी तरह प्रभावित था।

बिहार मिड डे मील काण्ड का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार ने वरिष्‍ठ अधिकारी को छपरा भेजा

 H R D Minister Kapil Sibal

H R D Minister Kapil Sibal

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बिहार में हालत का जायजा लेने के लिए अपने वरिष्‍ठ अधिकारी को छपरा भेजा है जो छपरा के एक स्‍कूल में मध्‍याह्न भोजन[ MDM ] के बाद कई बच्‍चों के मरने और अन्‍य कई को अस्‍पताल में भर्ती किए जाने के मामले की जांच करेंगे| सचिव स्‍कूल श्री आर. भट्टाचार्य ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हालात का जायजा लेने के लिए मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह को छपरा भेजा है।
गौरतलब है कि बिहार में छपरा के मशरक स्थित सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने से २२ बच्चों की मौत और लगभग ३० के बीमार होने की खबर है|इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 16 बच्चों की मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी, | पटना में इलाज के दौरान छह और बच्चों की मौत हो गई। शेष बीमार बच्चों में से कुछ की हालत अभी भी गंभीर बताई जाती है। इस घटना को लेकर अब राजनीती शुरू हो गई है|
एक शिक्षिका के पति स्थानीय विपक्षी दल आर जे डी से सम्बंधित हैं जिसे लेकर इस पार्टी पर बच्चो कि हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया जा रहा है|
इसके अलावा महाराष्ट्र के धुले में एक म्यूनिसिपल स्कूल के कई बच्चे मिडडे मील खाने का बाद बीमार हो गए हैं। 30 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्स को यकायक चार साल का क्यूं कर दिया : अरुण जेटली

भाजपा [ BJP ]के राज्य सभा में नेता अरुण जेटली [ Arun Jaitley ]ने एच आर डी[ HRD ] मंत्री पल्लम राजू [ MMPallamRaju]को पत्र लिख कर दिल्ली यूनिवर्सिटी [ DelhiUniversity]द्वारा स्नातक कोर्स[ GraduationCourse ] को चार साल का किये जाने के निर्णय को स्थगित[ Defered] किये जाने की मांग की है|
श्री जेटली ने इस पत्र में यह प्रश्न भी पुछा है कि केवल एक ही विश्व विद्यालय [ DU ] में यह स्विच ओवर क्यूं किया गया है|उन्होंने कहा है कि भारतीय सोसिओ+इकोनोमिक[ Socio Economics ] परिपक्ष्य में शिक्षा जगत [ Academic Community ] में पर्याप्त चर्चा +बहस+सलाह किये जाने तक इस निर्णय को स्थगित रखा जाए|
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक कोर्स के लिए, बगैर चर्चा कराये ,तीन साल के कोर्स को बड़ा कर चार साल का कोर्स करने की घोषणा कर दी है|