Ad

Tag: Chapara episode

बिहार मिड डे मील काण्ड का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार ने वरिष्‍ठ अधिकारी को छपरा भेजा

 H R D Minister Kapil Sibal

H R D Minister Kapil Sibal

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बिहार में हालत का जायजा लेने के लिए अपने वरिष्‍ठ अधिकारी को छपरा भेजा है जो छपरा के एक स्‍कूल में मध्‍याह्न भोजन[ MDM ] के बाद कई बच्‍चों के मरने और अन्‍य कई को अस्‍पताल में भर्ती किए जाने के मामले की जांच करेंगे| सचिव स्‍कूल श्री आर. भट्टाचार्य ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हालात का जायजा लेने के लिए मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह को छपरा भेजा है।
गौरतलब है कि बिहार में छपरा के मशरक स्थित सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने से २२ बच्चों की मौत और लगभग ३० के बीमार होने की खबर है|इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 16 बच्चों की मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी, | पटना में इलाज के दौरान छह और बच्चों की मौत हो गई। शेष बीमार बच्चों में से कुछ की हालत अभी भी गंभीर बताई जाती है। इस घटना को लेकर अब राजनीती शुरू हो गई है|
एक शिक्षिका के पति स्थानीय विपक्षी दल आर जे डी से सम्बंधित हैं जिसे लेकर इस पार्टी पर बच्चो कि हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया जा रहा है|
इसके अलावा महाराष्ट्र के धुले में एक म्यूनिसिपल स्कूल के कई बच्चे मिडडे मील खाने का बाद बीमार हो गए हैं। 30 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।