Ad

बाजार में अंत तक हल्की गिरावट रही

गुरुवार को बाजार में अंत तक हल्की गिरावट रही
सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 17581 पर और निफ्टी 9 अंक गिरकर 5329 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.2-0.4 फीसदी कमजोर हुए।
हालांकि बाजारों में शुरुआत अच्छी रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 100 अंक उछला। निफ्टी ने भी 5350 के ऊपर का रुख किया। इस उछाल की वजह रही एशियाई बाजारों में मजबूती बढ़ना। मगर, आईआईपी आंकड़े आने के बद बाजार में निराशा का माहौल बन गया।
जून में आईआईपी -1.8 फीसदी रही है, जो बाजार की उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब है। दिग्गजों के साथ-साथ छोटे और मझोले शेयरों में भी सुस्ती दिखने लगी ।यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने के बावजूद घरेलू बाजारों में सुस्त कारोबार जारी रहा। यूरोपीय बाजारों के फिसलने के बाद घरेलू बाजारों का हौसला टूट गया और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में फिसले।
ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स करीब 200 अंक और निफ्टी करीब 60 अंक टूटे। कारोबार के आखिर में टाटा मोटर्स और रैनबैक्सी के नतीजों ने निराश किया और बाजार गिरावट पर बंद हुए