Ad

मूल वेतन के साथ अब भत्तों को मिला कर भविष्य निधि की कटौती की जायेगीSave More

वेतन भोगी कर्मियों को मिलने वाले मूल वेतन के साथ अब भत्तों[एलाउंस] पर भी भविष्य निधि[प्रोविडेंट फंड] के मद में कटौती की जायेगी|इससे बेशक कर्मी को थोड़ा वेतन कम मिलेगा मगर उसकी बचत में बढ़ोत्तरी होगीजो उसके भविष्य के लिए उपयोगी साबित होगी |इस उद्देश्य के साथ श्रम और रोज़गार मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है|अभी तक केवल मूल वेतन का कुछ प्रतिशत [१२] ही भविष्य निधि में जैम किया जाता है|
गौरतलब है कि अधिकांश कंपनियों द्वारा कर्मियों को दिए जाने वाले वेतन में मूल वेतन कम और एलाउंस ज्यादा दर्शाए जाते हैं|इसकी रोक थाम भी हो सकेगी| इससे आयकर कि कटौती पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना रहेगी|इससे काले धन की उत्पत्ति पर भी रोक लग सकेगी

मूल वेतन के साथ अब भत्तों को मिला कर भविष्य निधि की कटौती की जायेगी

|