Ad

लोहड़ी के साथ साथ मकर सक्रांति की सब को वधाईयां

लोहड़ी के साथ साथ मकर सक्रांति की सब को वधाईयां

सूर्य देवाय नमः
भास्कराय नमः
रवि देवाय नमः
ऊर्जा देवाय नमः जय सूर्य देव जय गंगा मईया ।Donate Khichadi To The Needy
लोहड़ी के साथ साथ मकर सक्रांति की सब नू वधाईयां ।रब्ब करे मकर सक्रांति की पूजा से सूर्य देव प्रसन्न हो जाएँ +अच्छी धूप सेंकने को मिले और ठण्ड का प्रकोप कम हो।
इस पर्व पर सूर्य देव और गंगा मईया की पूजा का प्रावधान है इस के साथ अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए चावल और उड़द की खिचडी को दान करने को भी शुभ माना जाता है |एक अनुमान के अनुसार अलाहाबाद के संगम पर आयोजित कुम्भ में लग भग साडे छह से सात करोड़ श्र्धालू और मेला प्रेमी जुड़ सकते हैं |इतनी बड़ी भीड़ के लिए व्यवस्था तो क्या हो पायेगी उलटे गंगा मईया भी श्रधालुओं के पाप धोते धोते अपनी सफाई के लिए आंसू बहाने लगी है|ठण्ड के इस रिकार्ड तोड़ प्रकोप के मध्य नज़र कहा जा सकता है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा अर्थार्त घर में ही गंगा स्नान करना श्रेष्ठ है|जहाँ तक दान की बात है तो झल्लेविचारानुसार खिचडी के दान की परम्परा का निर्वाह किया जाना जरुरी है लेकिन यह अन्न दान केवल जरुरत मंद को ही देना उचित होगा|इसमें परेशां होने की जरुरत नहीं है अपने आस पास ही गौर से देखने पर ऐसे जरुरत मंद अनेकों मिल जायेंगे |