Ad

शेयर बाज़ार आज दोपहर तक लगातार लुडकता रहा

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.23 बजे 49.39 अंकों की गिरावट के साथ 18,889.07 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.50 अंकों की गिरावट के साथ 5726.45 पर कारोबार करते देखे गए। दोपहर एक बीस पर सेंसेक्स 18799.00 -139.46 (-0.74%)और निफ्टी 5698.40 -48.55 (-0.84%)यह गिरावट लगातार जारी है|

भ्रष्टाचार और मिस मेनेजमेंट की खबरों के चलते आज डी एल ऍफ़ और किंग फिशर के लगातार लुड़कते जा रहे हैं|

डी एल ऍफ़ 226.60-15.15 (-6.27%) पर लुडक चुका था
डी एल ऍफ़ अपने पुराने क्लोजर 241.७५ से गिर कर न्यूनतम २२५.२५ तक जा पहुंचा [ १.२० पी एम्]इस तरह दोपहर एक बीस पर ६.३९% की हानि दर्ज़ हो चुकी थी| किंग फिशर एयर लाइंस १३.२५ के पूर्व क्लोजर से गिर कर आज १.३० पी एम् पर १२.६० पर ही रहा एन एस ई के इस शेयर ने ४.९१% की फिसलन दिखाई |
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 30.73 अंकों की तेजी के साथ 18,969.19 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.90 अंकों की तेजी के साथ 5,751.85 पर खुला।भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को कमजोरी के साथ शुरूआत की। सुबह 11:30 बजे बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.38 अंकों की गिरावट के साथ 18,858.08 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी समय एनएसई का निफ्टी 28.90 अंक गिरकर 5,718.05 पर कारोबार कर रहा ‌था।
बाजार में कारोबार के इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीएचईएल, टाटा पावर, एलएंडटी, विप्रो, डीएलएफ, जेपी एसोसिएट्स और अंबुजा सीमेंट्स जैसे दिग्गज शेयरों में 6-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि सन फार्मा, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी, केर्न इंडिया और एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज शेयरों में 1-4 फीसदी की उछाल आई है।

निफ्टी + सेंसेक्स ने फिसलन दिखाई

स्मॉलकैप शेयरों में यूबी होल्डिंग्स और हिंदुस्तान मीडिया जैसे स्मॉलकैप शेयरों में 6.9-4.5 फीसदी की कमजोरी आई है।