Ad

दिल्ली में सत्तारूड”आप”पार्टी ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरुद्ध जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया

[नई दिल्ली]दिल्ली में सत्तारूड आम आदमी पार्टी[आप] ने आज जंतर मंतर पर ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया |
“आप “पार्टी की दिल्ली िाकी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जंतर-मंतर पर जन विरोध का आयोजन किया और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की तत्काल रोल बैक की मांग की
इस अवसर पर दिल्ली की पार्टी इकाई के प्रमुख दिलीप पांडे ने केंद्र पर किसान विरोधी होने एक आरोप भी लगाये
कार्यकर्ता और नेताओ ने खाली टैंक के साथ अनेकों बाइक खींच कर विरोध प्रगट किया
गौरतलब है कि 15 मई को, केंद्र सरकार ने Rs.2.71 और Rs.3.13 प्रति लीटर और डीजल पेट्रोल की कीमत में वृद्धि की है