Ad

बैंक और इनकम टैक्स के ऑफिस मार्च के लास्ट तीनो दिन खुले रहेंगे

बैंक और इनकम टैक्स के ऑफिस मार्च के लास्ट तीनो दिन खुले रहेंगे
वित्त वर्ष 2013-14 की समाप्ति से पहले करदाताओं को करों के भुगतान की सुविधा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुरोध पर फैसला लिया है कि सभी बैंक शनिवार 29 मार्च 2014 को सरकारी कामकाज करने के लिए निर्धारित अपनी शाखाओं को खुला रखेंगे। बैंकों के यह काउंटर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। जिन स्थानों पर सोमवार 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है वहां भी बैंकों के यह काउंटर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। रविवार 30 मार्च को भी प्रमुख स्थानों पर बैंकों की कुछ चुनी हुई शाखाएं सरकारी कामकाज के लिए रोजाना की तरह खुली रहेंगी।
इसी तरह सोमवार, 31 मार्च को जिन स्थानों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा चुका है, वहां यह चुनी हुई शाखाएं नियमित कार्यदिवस की तरह सरकारी कामकाज निपटाएंगी। सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक कारोबार 31 मार्च 2014 को आधी रात तक जारी रहेंगे।