Ad

Tag: Opening of Banks On Closing Days

बैंक और इनकम टैक्स के ऑफिस मार्च के लास्ट तीनो दिन खुले रहेंगे

बैंक और इनकम टैक्स के ऑफिस मार्च के लास्ट तीनो दिन खुले रहेंगे
वित्त वर्ष 2013-14 की समाप्ति से पहले करदाताओं को करों के भुगतान की सुविधा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुरोध पर फैसला लिया है कि सभी बैंक शनिवार 29 मार्च 2014 को सरकारी कामकाज करने के लिए निर्धारित अपनी शाखाओं को खुला रखेंगे। बैंकों के यह काउंटर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। जिन स्थानों पर सोमवार 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है वहां भी बैंकों के यह काउंटर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। रविवार 30 मार्च को भी प्रमुख स्थानों पर बैंकों की कुछ चुनी हुई शाखाएं सरकारी कामकाज के लिए रोजाना की तरह खुली रहेंगी।
इसी तरह सोमवार, 31 मार्च को जिन स्थानों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा चुका है, वहां यह चुनी हुई शाखाएं नियमित कार्यदिवस की तरह सरकारी कामकाज निपटाएंगी। सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक कारोबार 31 मार्च 2014 को आधी रात तक जारी रहेंगे।

All Designated Branches of Authorized Banks will accept advance tax payments even on 14 & 15th Sept.

All Designated Branches of Authorized Banks are directed to Function on 14th And 15th September, 2013 (Saturday & Sunday) and accept advance tax payments. Last date for Payment of Quarterly Advance Tax is 15th September, 2013
All designated branches of authorized banks have been asked to function today on 14th September and tomorrow on 15th September, 2013 (Saturday & Sunday) to accept advance tax payments. If any tax payer fails to pay the advance tax on 14th/15th September, 2013, then he/she can make the payment even on 16th September, 2013.
Payment of Quarterly Advance Tax on or before 15th September, 2013 by the tax payers is a statutory requirement. All such tax payers who are liable to pay advance tax must make payments in the designated branches of the banks authorized to accept tax payments.