Ad

धर्मार्थ+धार्मिक संस्थानों के पास रखे सोने के मौद्रीकरण के लिए सीधा हस्‍तक्षेप नहीं:केंद्र सरकार

[नई दिल्ली] धर्मार्थ+धार्मिक संस्थानों के पास रखे सोने के मौद्रीकरण के लिए सीधा हस्‍तक्षेप नहीं:केंद्र सरकार
स्‍वर्ण मौद्रीकरण योजना को लेकर मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण देते हुए वित्त मंत्रालय ने यह ब्यान जारी किया है|
मीडिया के एक वर्ग में इस आशय की जानकारी दी गई है कि सरकार धर्मार्थ, धार्मिक और अन्य संस्थानों के पास रखे सोने के मौद्रीकरण के लिए सीधा हस्‍तक्षेप करेगी। इस खबर का पूरी तरह से खंडन करते हुए सरकार ने इसे पूरी तरह से गलत सूचना बताया है ।
वित्त मंत्रालय के अनुसार स्‍वर्ण मौद्रीकरण योजना पूरी तरह से स्वैच्छिक है और इस योजना के अंतर्गत व्यक्तियों, संस्थाओं और अन्‍य द्वारा रखे गए सोने के मौद्रीकरण के बारे में उन्‍हें खुद ही निर्णय लेना है।
इस योजना का उद्देश्‍य देश भर में बेकार पड़े सोने का मौद्रीकरण करना और वित्‍तीय बचत को बढ़ावा देना है।
मौद्रीकृत सोने का एक बड़ा हिस्‍सा सोने की घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इससे देश में सोने का आयात कम करने, विदेशी मुद्रा बचाने और चालू खाते के घाटे की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।