Ad

इंडिगो एयर लाइन्स सबसे सस्ती+समय की पाबन्द होगी मगर क्या सुरक्षित भी है ?

इंडिगो एयर लाइन्स द्वारा आये दिन सबसे सस्ती+सुरक्षित+समयानुसार उड़ान भरने वाली एक मात्र एयर लाइन होने का दावा किया जाता है लेकिन वास्तव में दिनों दिन इस एयर लाइन में हवाई सफर जोखिम भरा होता जा रहा है |इस महीने दूसरी बार इंडिगो एयर लाइन की फ्लाइट्स दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं |
बीते दिन भी मुंबई से आ रहे विमान के दिल्ली में लैंडिंग के समय विमान से धुआं उठ गया और यात्रियों को बमुश्किल स्लाईड शूट से उतारा गया |इस दौरान अनेकों यात्रियों के जख्मी होने के भी समाचार आये हैं |
यात्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट में लैंडिंग के समय एटीसी ने धुआं उठने की जानकारी ‍दी। जिसके पश्चात एयर लाइन के कर्मचारी हरकत में आये और यात्रियों को स्लाइड शूट से बाहर निकाला गया|
बताया जा रहा है कि इंडिगो एयर लाइन्स के इस विमान में डेढ़ सौ यात्री और चालक दल के सभी सदस्य जीवित हैं |
इससे पूर्व काठमांडू में ८ मार्च को इसी कंपनी के विमान के ब्रेक में धुआं उठने के समाचार छप चुके हैं|
इससे पूर्व इसी माह १०१ यात्री लेकर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा चुकी है | उसके लिए बिना जांच कराये ही पक्षी से टकराने का कारण बताया गया है|