Ad

प्रमं”मोदी”ने अपनी महत्वकांक्षी कैशलेस यौजना में ढेरों उपहार लेने का आह्वाहन किया

[नई दिल्ली] प्रधान मंत्री मोदी ने अपनी महत्वकांक्षी कैशलेस यौजना में ढेरों उपहार लेने का आह्वाहन किया
८ नवम्बर से की गई नोटबंदी को सफल बनाने और जनता को नोटों की कमी से हो रही असुविधा से बचाने के लिए कैशलेस ट्रांसक्शन के लिए भरसक प्रयास
किये जा रहे हैं|
इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने वाले ग्राहक और दुकानदारों के लिए उपहारों की घोषणाएं की जा रही है |
उपहारों के त्यौहार क्रिसमस पर विजेताओं का चयन लाटरी के माध्यम से किया जाना है |
विजेता एक करोड़ रुपयों तक का उपहार प्राप्त कर सकता है|गौरतलब हे के पश्चिमी देशों में क्रिसमस पर सेंटाक्लाज के रूप में उपहार बांटने का चलन है
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज ट्वीट करके ढेरों उपहार पाने का आह्वाहन किया है
पीएम मोदी ने ट्वीट किया
“इस क्रिसमस से कैशलेस लेन-देन पर पाएं ढेरों उपहार”